Bikaner Live

उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ
soni

जीवन धारा संस्थान एवम् भारतीय मानक ब्यूरो जयपुर शाखा कार्यालय 2 के संयुक्त तत्वावधान में एक उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार भवन रानी बाजार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभिषेक गौतम एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट, विशिष्ट अतिथि राजेंद्र कुमार मीणा, मनोज सुरोलिया एडवोकेट,व्यवसाई शिवनारायण सोनी व महावीर उपाध्याय थे।

कार्यक्रम के संयोजक एडवोकेट अनिल सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि
कार्यक्रम में भारतीय मानक ब्यूरो जयपुर शाखा कार्यालय 2 से श्री राजेंद्र कुमार मीणा, मानक संवर्धन अधिकारी ने भारतीय मानक ब्यूरो का सामान्य परिचय, मुख्य गतिविधियों, विभिन्न मानकों, गुणवत्ता तथा गुणवत्ता नियंत्रण आदेशों के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा सोने और चांदी से संबंधित हॉलमार्क योजना के बारे में विस्तारपूर्वक बताया तथा साथ में ISI मार्क, हॉलमार्क, रजिस्ट्रेशन मार्क के असली और नकली की पहचान करना तथा BIS Care एप के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा एप के माध्यम से उक्त चिन्हों के असलियत की पहचान करने के लिए डेमो करके बताया।

वही एडवोकेट अभिषेक गौतम ने उपभोक्ता अधिकारों पर जानकारी देते हुए बताया कि पहाड़ों पर, पेड़ों पर, नदी नालों पर आई एस आई मार्क या हॉल मार्किंग का निशान नहीं होता है लेकिन जब यही वस्तुएं इंसान के पास आती हैं तब सरकार आई एस आई मार्क या हॉल मार्किंग का निशान जारी करती है। इसका सबसे बड़ा कारण है इंसान का लालच। लालच पर रोक लगाने के लिए सरकार ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम लागू किया क्योंकि आज व्यवसायिक जगत में उपभोक्ता विश्व में आधार स्तंभ बन चुका है। यदि उपभोक्ता को उच्च क्वालिटी की वस्तु नहीं मिलेगी तो उपभोक्ता वस्तुओं का क्रय नहीं करेगा तो देश की अर्थव्यवस्था चरमरा जाएगी। मनोज सुरोलिया एडवोकेट ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम लागू होने की वजह बताते हुए कहा कि इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में आजकल कंपनियों की भरमार होने एवं इलेक्ट्रॉनिक व्यापार में होने वाली ठगी को रोकने के लिए सरकार द्वारा 2019 में उपभोक्ता अधिनियम लागू किया गया था।

वही कार्यक्रम के मुख्य संयोजक एवम संचालक एडवोकेट अनिल सोनी ने उपभोक्ताओं के सामने आने वाली छोटी-छोटी समस्याओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि यदि कोई व्यापारी या दुकानदार आपको हॉल मार्किंग या आई एस आई मार्क से संबंधित कोई वस्तु विक्रय करता है और यदि वह उस वस्तु का बिल जारी नहीं करता या बिल देने से इंकार कर देता है तो भी आप ऐसे व्यापारियों दुकानदारों के विरुद्ध भी उपभोक्ता सरंक्षण समिति के चेयरमैन जिला कलेक्टर को लिखित में शिकायत देते हुए जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में परिवाद दाखिल कर हर्जाना प्राप्त कर सकते हैं।
कार्यक्रम के अंत में जीवनधारा संस्थान के अध्यक्ष महावीर उपाध्याय ने कार्यक्रम के अतिथियों का मोमेंटो भेंटकर अभिनंदन किया। इस दौरान जेठाराम सोनी धर्मेश सोनी प्रकाश सोनी प्रकाश सोनी यशवंत सोनी, अभिषेक जोशी ,आज्ञाराम, अनिल जाजड़ा, रमन, पूनम जाजड़ा,सुखदेव छगनलाल मनीष, धीरज, नितिन, संजय श्रीराम सुरेंद्र सहित अनेक व्यक्ति मौजूद रहे

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!