Bikaner Live

बिजली के बिलों में फ्यूल चार्ज और अघोषित कटौती को लेकर भाजपा का हल्ला बोल प्रदर्शन बिजली अधिकारियों का घेराव।
soni



फ्यूल सरचार्ज वापस ले सरकार वरना प्रदेश स्तरीय आंदोलन किया जाएगा: विजय आचार्य।

प्रेस नोट बीकानेर: भारतीय जनता पार्टी बीकानेर शहर द्वारा आज बिजली बिल में फ्यूल चार्ज के नाम पर दोगुना से ज्यादा के बिल वसूली, अघोषित कटौती, वोल्टेज की कमी, जबरन मीटर बदलने, विजलेंस के नाम पर मनचाही उगराई को लेकर भाजपा शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य की अगुवाई में भाजपा पधाधिकारियों, पार्षदों, कार्यकर्ताओं ने बिजली कंपनी BKECL के दफ्तर का घेराव कर BKECL के अधिकारी सुरेंद्र चौधरी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया और भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार ऊर्जा मंत्री मुर्दाबाद के नारे लगाये।
भाजपा शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य ने कहा 100 यूनिट फ्री बिजली का दावा करने वाली थोथी घोषणाओं की गहलोत सरकार में 15 बार फ्यूल सरचार्ज के नाम पर बिजली कंपनियों के साथ मिलकर आमजन को लुटा गया है पिछले महीने के मुकाबले इस महीने प्रत्येक व्यक्ति का बिजली बिल दोगुना से चार गुना तक ज्यादा आया है बिजली पानी आमजन का अधिकार है और इस तरह के चार्ज कतई बर्दाश्त नही किए जाएंगे जब तक सरकार इन चार्ज को वापस लेकर आमजन को राहत नहीं देती ये आंदोलन जारी रहेगा और आगामी दिनों में प्रदेश स्तरीय आंदोलन भारतीय जनता पार्टी करेगी।
भाजपा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सत्यप्रकाश आचार्य ने महंगाई राहत कैंप का आयोजन कर सरकार जनता को गुमराह कर रही है और दूसरी तरफ अलग-अलग हथकंडे अपनाकर जनता पर महंगाई थोप रही है।
भाजपा शहर जिला महामंत्री मोहन सुराणा ने अघोषित बिजली कटौती पर अधिकारियों को कहा बिजली कटौती होने पर कंपनी द्वारा जेनरेटर द्वारा बिजली देना सरकार को कंपनी के करार में शामिल है फिर भी उपभोक्ता को बिजली कटौती के नाम पर परेशान किया जा रहा है कंपनी सरकार द्वारा किया गया करार सार्वजनिक करे अगर अब भी इस तरह की कटौती हुई तो प्रत्येक सब स्टेशन पर इसका विरोध किया जाएगा।
भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, अविनाश जोशी, पूर्व महापौर नारायण चोपड़ा,महामंत्री नरेश नायक, अनिल शुक्ला, उपाध्यक्ष गोकुल जोशी ने भी अपने विचार रखते हुए गहलोत सरकार पर निशाना साधा आज के प्रदर्शन में उपाध्यक्ष अशोक प्रजापत, कौशल शर्मा, हनुमान सिंह चावड़ा, भूपेंद्र शर्मा, अरुण जैन, प्रोमिला गौतम, मनीष सोनी, दिलीप पूरी, मोर्चा अध्यक्ष सोहन चांवरिया, राजाराम सीगड़, सुमन छाजेड़, श्याम चौधरी,वेद व्यास मंडल अध्यक्ष नरसिंह सेवग, जेठमल नाहटा, अजय खत्री, मुकेश ओझा, चंद्र गहलोत, कमल आचार्य, कपिल शर्मा, दिनेश महात्मा पार्षद बजरंग सोखल, पुनीत शर्मा, जमनलाल गजरा, भंवरलाल साहू, अनिल हर्ष, अशोक आचार्य, बालकिशन व्यास, श्रवन सोनी, मुकेश रावत, भारती अरोड़ा के साथ भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!