Bikaner Live

बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने पर 3 कार्मिकों के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी….
soni


बीकानेर, 17 जून। बिपरजॉय तूफान को मध्यनजर रखते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जिले में नियुक्त कार्मिकों को बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ने के लिए निर्देशित किया गया था। इन आदेशों की अवहेलना पाए जाने पर तीन कार्मिकों के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देशों की अनुपालना में सभी विभागीय कार्मिकों को अपने मुख्यालय पर रहने के निर्देश दिए थे, लेकिन शनिवार को केसरदेसर जाटान से कार्मिकों के अनुपस्थित होने की शिकायत मिली। क्रॉस वेरिफिकेशन करवाने पर यह जानकारी सही पाई गई। इसके अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केसरदेसर जाटान की चिकित्सा अधिकारी प्रिया चौधरी, सुपरवाइजर अरुण बिस्सा और लैब टेक्नीशियन शिवानी खत्री बिना सक्षम अनुमति के मुख्यालय पर नहीं पाए गए। इसे गंभीरता से लेते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने तीनों कार्मिकों के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 3 दिन में स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने बताया कि रविवार को भी बिना अनुमति के कोई मुख्यालय नहीं छोड़ेगा। यदि कोई अनुपस्थित पाया गया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अम्ल में लाई जाएगी।

Author picture

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!