मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की पहचान कर नोखा
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही,
> सलुण्डिया गांव में विवाह समारोह में गाने पर डांस के दौरान गन से फायर करने पर आरोपी रघुवीर को गिरफ्तार कर घटना में प्रयोग में ली गई एयर गन व छर्रे किये बरामद,
> आरोपी रघुवीर द्वारा अपने परिचित के विवाह समारोह में डांस फ्लोर पर एयरगन से फायर कर मानव जीवन को संकटापन्न की स्थिति में डाला गया हैं जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल, > पुलिस कर रही है आरोपी से गहनता से पुछताछ
सोशल मीडिया पर एक विवाह समारोह में गन से फायर करने का वीडियो वायरल होने पर श्री ओमप्रकाश आईपीएस महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर श्रीमती तेजस्वनी गौतम आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर के निर्देशानुसार दीपक कुमार शर्मा आरपीएस अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर, भवानीसिंह इन्दा आरपीएस वृत्ताधिकारी नोखा के निकट सुपरविजन में ईश्वरप्रसाद पु नि. थानाधिकारी नोखा के नेतृत्व में टीम गठित कर वायरल वीडियो की पहचान कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। थानाधिकारी नोखा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की पहचान की गई जो सलूण्डिया गांव में एक विवाह समारोह में गाने पर डांस के दौरान गन से फायर करने का हैं। आरोपी रघुवीर पुत्र हंसराज जाति बिश्नोई उम्र 21 साल निवासी बुधरों की ढाणी पुलिस थाना नोखा, जिला बीकानेर द्वारा अपने परिचित के विवाह समारोह में डांस फ्लोर पर पंजाबी गाने पर एयरगन से फायर कर मानव जीवन को संकटापन्न की स्थिति में डाला गया हैं। आरोपी रघुवीर को गिरफ्तार कर उक्त के कब्जा से घटना में प्रयुक्त एयर गन मय छर्रे के जब्त की गई। आरोपी रघुवीर से पुलिस गहनता से पुछताछ कर रही हैं। एयर गन से फायर कर मानव
जीवन को संकटापन्न की स्थिति में डालना काननून अपराध हैं। किसी व्यक्ति द्वारा इस तरह का कृत्य किया जावेगा तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जावेगी।
पुलिस टीम:- सर्व श्री ईश्वरप्रसाद पुनि थानाधिकारी, भोलाराम उनि, सुरेश सिंह सउनि, विजेन्द्र कानि, पदमसिंह कानि गणेशाराम डीआर पुलिस थाना नोखा ।
फोटो :-