भगवान शिव के वाहन नंदी के दूध पीने की खबर आग की तरफ फैल गई और भक्तों का लग गया तांता
सावन के पावन महीने में बीकानेर सहित पूरा देश शिव भक्ति में लीन है। शिव मंदिरों में शिव भक्तों की भीड़ भी उमड़ रही है। बीकानेर जिले की श्रीडूंगरगढ़ तहसील में आज एक शिव मंदिर में शिव की सवारी नंदी के दूध पीने की बात पूरे कस्बे में फैल गई। नंदी के दूध पीने की बात कस्बे में फैलने के साथ ही शिव मंदिर में भक्तों की भीड़ जुट गई और शिवभक्त नंदी को दूध और पानी मिलाने लगे। सोशल मीडिया पर नंदी के दूध पीने का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
मौके पर पहुंची पुलिस, संभाली व्यवस्था, मंदिर में भारी भीड़।
आड़सर बास के श्यामजी मंदिर के शिवालय में शिव भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। यहां शिव के वाहन नंदी के दूध व पानी पीने की बात वायरल हो रही है। मंदिर में आज सुबह पहुंची एक बुजुर्ग भक्त महिला ने बताया कि उन्होंने नंदी को दूध पिलाया है। इस पर धीरे धीरे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ हो गई है। मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग गई है। वहीं थानाधिकारी अशोक विश्नोई ने हेड कांस्टेबल सुरेश गुर्जर को वहां भेजा है व शांति व्यवस्था बनाने में जुटी है। मंदिर समिति के व्यवस्थापक रामेश्वरलाल बाहेती ने बताया कि मंदिर समिति द्वारा व्यवस्था संभालने में सहयोग किया जा रहा है। वहीं गांव सोनियासर में भी ठाकुरजी मंदिर में स्थित शिवालय में भी नंदी को गंगाजल पिलाने का दावा करते हुए श्रद्धालु मंदिर में एकत्र हो रहें है। हालांकि बीकानेर लाईव इसकी पुष्टी नहीं करता है परंतु श्रद्धा व आस्था के चलते मंदिर में भारी भीड़ उमड़ रही है।