Bikaner Live

स्काउट गाइड शिविर में बताई मतदान प्रक्रिया, एसएचजी की महिलाओं ने ली मतदान की शपथ, औद्योगिक इकाइयों में लगाए बैनर
soni

स्काउट गाइड शिविर में बताई मतदान प्रक्रिया, एसएचजी की महिलाओं ने ली मतदान की शपथ, औद्योगिक इकाइयों में लगाए बैनर
गुरुवार को जारी रही स्वीप गतिविधियां
बीकानेर, 3 अगस्त। जिला निर्वाचन कार्यालय के स्वीप प्रकोष्ठ द्वारा गुरुवार को भी मतदाता जागरूकता की विभिन्न गतिविधियां हुई।
रिडमलसर स्थित राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड के मंडल प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित रहे राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित विद्यार्थियों को मतदान से जुड़ी जानकारियां दी गई। इस दौरान स्काउट गाइड ने कई जिज्ञासाएं रखी। सहायक जनसंपर्क अधिकारी निकिता भाटी ने मतदाता जागरूकता अभियान के उद्देश्यों के बारे में बताया और 17 व 18 वर्ष की उम्र के संभागियों को पंजीयन व प्री-पंजीयन करवाने की अपील की। इस दौरान सीओ गाइड ज्योति रानी महात्मा, पूर्व एसओसी घनश्याम व्यास , सुरेश कुमार रामकिशन आदि पदाधिकारी मौजूद रहे
उधर, ग्रामीण हाट में राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद के कार्यक्रम में एसएचजी की महिलाओं ने मॉक पोल किया और शत प्रतिशत मतदान की शपथ ली। जिला प्रबंधक सरोज कंवर ने स्वीप गतिविधियों के प्रचार-प्रसार की सबसे अपील की। इस दौरान जिले के नौ ब्लॉक के 24 संकुल संघों के पदाधिकारी मौजूद रहे। स्वीप प्रकोष्ठ के गोपाल जोशी, सुधीर मिश्रा, हरिहर राजपुरोहित ने बैठक में महिलाओं को वोटिंग मशीन की कार्यप्रणाली के बारे में बताया। उन्होंने मतदाता सूची में महिला मतदाताओं के पंजीकरण के बारे में बताया। कृषि विभाग द्वारा कोलायत में मंडाल चारणान तथा लूणकरणसर के खोखराणा में आयोजित महिला प्रशिक्षण शिविरों में महिलाओं ने मतदान की शपथ ली।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र द्वारा जिला उद्योग अधिकारी के नेतृत्व में रानी बाजार में पेड़ीवाल कैनवास, दीपक टेक्सटाइल तथा गडसीसर रोड पर चौधरी गृह उद्योग में कार्यरत श्रमिकों को मतदान के बारे में जागरूक किया। वहीं मतदाता जागरूकता से जुड़े बैनर लगाए गए। स्वीप टीम द्वारा गुरुवार को बीकानेर बॉयज स्कूल और सोफिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों को मतदान प्रक्रिया समझाई गई। विद्यार्थियों के समक्ष ईवीएम, वीवीपेट का प्रदर्शन किया और मॉक पोल करवाया। इस दौरान विद्यार्थियों ने मतदान प्रक्रिया एवं वोटिंग मशीनों के बारे में सवाल भी प्रशिक्षकों से पूछे। मतदाता जागरूकता रथ में प्रेरणा गीत ‘मैं भारत हूं’ के माध्यम से लोगों को शत -प्रतिशत मतदान के प्रति प्रेरित किया गया।

Author picture

खबर

Related Post

सहकार एवं रोजगार उत्सवः केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य और मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की गरिमामय मौजूदगी में जयपुर में होगा आयोजित,रवीन्द्र रंगमंच पर होगा सीधा प्रसारण,जिले के 292 नवचयनित युवाओं को मिलेंगे नियुक्ति पत्र, साढे दस बजे से होगा पंजीकरण

Read More »

केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री तथा केंद्रीय संस्कृति एवं संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने  राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नाल बड़ी में सिंनजेंटा ज्ञान दीपिका पुस्तकालय कक्ष का उद्घाटन किया।

Read More »
error: Content is protected !!
Join Group
00:39