Bikaner Live

राजीव गांधी शहरी और ग्रामीण ओलंपिक शनिवार से
खेलों के महाकुंभ में लाखों खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम
जिला स्तरीय समारोह डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में, ऊर्जा मंत्री करेंगे शुभारंभ….
soni


बीकानेर, 4 अगस्त। खेलों का महाकुंभ राजीव गांधी शहरी और ग्रामीण ओलंपिक खेल शनिवार से शुरू होगा। इस खेल स्पर्धा के लिए जिले के 2 लाख 17 हजार से अधिक खिलाड़ियों ने पंजीकरण करवाया है। इन खेलों के लिए 21 हजार से अधिक टीमों का गठन किया गया है। खेलों का जिला स्तरीय समारोह शनिवार प्रातः 9 बजे डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में होगा। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी इन खेलों का शुभारंभ करेंगे।
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि इन खेलों से जुड़ी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के लिए 93 हजार 975 पुरुषों और 79 हजार 457 महिलाओं सहित 1 लाख 73 हजार 435 खिलाड़ियों ने अपना पंजीकरण करवाया है। वहीं शहरी क्षेत्र में 25 हजार 849 पुरुषों और 17 हजार 795 महिलाओं ने सहित 43 हजार 646 खिलाड़ी मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं। इन खेलों में खेलने वाले सभी 2 लाख 17 हजार 77 प्रतिभागियों को टी-शर्ट तथा प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। वहीं विजेता टीमों को गोल्ड मेडल प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिले की 366 ग्राम पंचायतों में एक-एक तथा शहरी क्षेत्रों में 29 सहित कुल 395 क्लस्टर गठित किए गए हैं। बीकानेर नगरीय क्षेत्र में 25 तथा नोखा, देशनोक, श्रीडूंगरगढ़ तथा खाजूवाला में 1-1 कलस्टर बनाया गया है। ग्रामीण खेलों के लिए 16 हजार 651 तथा शहरी खेलों के लिए 4 हजार 773 सहित सहित कुल 21 हजार 424 टीमों का गठन किया गया है।
जिला स्तरीय समारोह में होगा मार्च पास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रम
जिला कलेक्टर ने बताया कि जिला स्तरीय समारोह में प्रतिभागियों द्वारा मार्च पास्ट निकाला जाएगा। लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। वहीं खिलाड़ियों द्वारा शपथ ली जाएगी।
इन खेलों की होंगी स्पर्धाएं
उन्होंने बताया कि ग्रामीण ओलंपिक खेलों में कबड्डी, टेनिस बॉल क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल, खो-खो महिला वर्ग, शूटिंग बॉल पुरुष वर्ग तथा रस्साकशी महिला वर्ग की प्रतियोगिताएं होंगी। वहीं शहरी ओलंपिक खेलों में कबड्डी, टेनिस बॉल क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल पुरुष वर्ग, खो-खो महिला वर्ग, बास्केटबॉल और एथलेटिक्स में 100, 200 एवं 400 मीटर की प्रतियोगिताएं होंगी। खेलों ग्रामीण क्षेत्रों में 366 और शहरी क्षेत्रों में 29 कोच नियुक्त किए गए हैं। इतने ही खेल मैदानों का चयन किया गया है। प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं शहरी क्षेत्र में शारीरिक शिक्षकों, रेफरी सहित सहायक रेफरी की नियुक्ति की गई है।
यह रहेगा कार्यक्रम
जिला कलेक्टर ने बताया कि ग्राम पंचायत स्तरीय प्रतियोगिताएं 5 से 10 अगस्त, ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताएं 17 से 22 अगस्त, जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं 1 से 6 सितंबर तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं 15 से 19 सितंबर तक आयोजित होगी। वहीं शहरी क्षेत्रों में नगर पालिका, नगर परिषद और नगर निगम स्तरीय प्रतियोगिताएं 5 से 10 अगस्त, जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं 1 से 6 सितंबर तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं 15 से 18 सितंबर तक आयोजित की जाएंगी।

Author picture

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
01:47