Bikaner Live

20 अगस्त को होगा मतदान पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव के लिए कार्यक्रम घोषित
soni

बीकानेर, 7 अगस्त। । जिले में पंचायती राज संस्थाओं के पंचायत समिति सदस्य, तथा ग्राम पंचायत के सरपंच तथा पंच के रिक्त पदों पर उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि पंचायत समिति सदस्यों तथा ग्राम पंचायतों के सर्किल में पंच के रिक्त पदों के लिए मतदान 20 अगस्त को होगा। उन्होंने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं के 1 फरवरी 2023 से 31 मई 2023 के बीच रिक्त हुए पदों पर ये उपचुनाव करवाए जाएंगे।
यह रहेगा चुनाव कार्यक्रम
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पंचायत समिति सदस्यों के उप चुनाव हेतु नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक है। पंचायत समिति सदस्यों के लिए नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा 11 अगस्त को प्रातः 11 बजे से की जाएगी ।नाम वापसी 12 अगस्त को दोपहर 3 बजे तक की जा सकती है। 12 अगस्त को नाम वापसी के पश्चात चुनाव प्रतीकों का आवंटन और चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। पंचायत समिति सदस्य के लिए मतदान 20 अगस्त रविवार को प्रातः 8 से सायं 5 बजे तक होगा तथा मतगणना पंचायत समिति मुख्यालय पर 22 अगस्त को प्रातः 9 बजे से की जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पंच पद के लिए नाम निर्देशन पत्र 13 अगस्त रविवार प्रातः 10 से 5 तक प्रस्तुत किए जा सकते हैं। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 14 अगस्त को प्रातः 10 बजे से की जाएगी ।नाम वापसी 14 अगस्त को ही दोपहर 3 बजे तक की जा सकती है ।14 अगस्त को नाम वापसी के पश्चात चुनाव प्रतीकों का आवंटन और चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा । पंच पदों के चुनाव हेतु मतदान 20 अगस्त को प्रातः 8 से सायं 5 बजे तक होगा तथा मतगणना पंचायत मुख्यालय पर ही मतदान समाप्ति के तुरंत पश्चात की जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उप चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता के प्रावधान तुरंत प्रभाव से लागू हो गए हैं जो चुनाव प्रक्रिया समाप्ति तक लागू रहेंगे।

इन क्षेत्रों में होंगे उपचुनाव
जिले के कोलायत पंचायत समिति के वार्ड संख्या 18 में रिक्त पद पर तथा विभिन्न पंचायत सर्किल में वार्ड पंच के 12 रिक्त पदों पर उपचुनाव होगा ।

Author picture

खबर

Related Post

error: Content is protected !!