Bikaner Live

ड्राइवर व उनके साथ सह चालको की आंखों की निशुल्क जांच
soni

गोरांवित पल है की इस वर्ष रोटरी मरुधरा को सरकारी महकमे के साथ एक शानदार सेवा प्रकल्प करने का मौका मिला
रोटरी क्लब बीकानेर मरुधरा के कोषाध्यक्ष रोटेरियन शकील अहमद ने बताया कि दिनांक 12 अगस्त को प्रातः कालीन 9:00 बजे डूंगरगढ़ लखासर टोल नाका पर आने वाले भारी वाहन ड्राइवर भाईयो व उनके साथ सह चालको की आंखों की निशुल्क जांच कर उन्हे आव्यक्तानुसार आंखों की जांच कर के उचित नंबर के आधार पर 101 चश्मा वितरित किये गए।

ऐसा इसलिए किया जा रहा है की ये ड्राइवर भाई समय की कमी से अपनी आंखों की जांच नही करवा पाते हैं और ना ही कोई उचित इलाज करवा सकते हैं।

रोटरी मरुधरा के इस सेवा प्रकल्प में हमारे साथ बीकानेर स्वास्थ्य विभाग सीएमएचओ स्टाफ व यातायात विभाग का भी सहयोग रहा,एस के मेमोरियल सेवार्थ हॉस्पिटल से डॉ अमित सिंह, डॉ कमलेश कुमार मील का सहयोग रहा, और लखासर टोल प्लाजा के प्रबंधक श्रीराधे कुमावत जी, टोल पैरामेडिकल स्टाफ में सहदेव जी एवं अमित जी सहयोगी रहे, साथ ही उम्मेद सिंह वह दीपक यादव जी ने अपनी सेवाएं प्रदान करी
डुनेक मोटर द्वारा चश्मो का सहयोग प्रदान किया गया
रोटरी क्लब मरुधरा की तरफ से रोटे मनोज गुप्ता रोटे शकील अहमद व रोटे सुधीर भार्गव ने अपना सहयोग प्रदान किया

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group