Bikaner Live

ऑनलाइन ठगी का शिकार हुई चंदा सोनी आप भी रहे सावधान 88739 रुपए कि ठगी
soni

 

पुलिस अधीक्षक, महोदया,
बीकानेर

थाना प्रभारीजी,
नयाशहर, बीकानेर
विषयः फोन हैंक कर धोखाधड़ी से 88 हजार 739 रुपए निकालने वाले
के खिलाफ कार्यवाही करने बाबत।
महोदय,
मेरे मोबाईल नं ं7014125604 से मैंने मीशो एप्प (डममेीव ंचच) से एक फ्राॅक खरीदने के लिए आॅडर किया। जिसकी डिलेवरी मेरे को 29 जुलाई 2021 को मिली। बालिका के लिए फ्राॅक आॅन लाइन कैश आॅन डिलेवरी खरीदी। डिलेवरी के बाद फ्राॅक को देखा सही नहीं थीं। उस फ्राॅक को मैसों एप्प में सूचना देकर कंपनी डिलेवरी मैंन के माध्यम से 5 अगस्त 2021 वापस भिजवा दी।
दिनांक 8 अगस्त 2021 को दोपहर 11 बजे मेरे मोबाइल नं. ं7014125604 पर काॅल आया नं. 08514013092 से काॅल आया कि आपने जो फ्राॅक प्रोडेक्ट रिटर्न की है, उसका भुगतान आपके बैंक खाते में डाल दिया जाएगा। आप अपना खाता नम्बर बताईए। मैंने उसको मेरा जस्सूसर गेट, बीकानेर राज. के अंदर एस.बी.आई. बैंक का बचत खाता संख्या 61280708948 बता दिया। उसने कहा कि मैं आपकी बिलिंग, कितने की फ्राॅक थी, कितने रूपये आपने भेजे, वापस फ्राॅक कब भेजी, कब मिली इसका विवरण देखकर आपको पैसे वापस करवाता हूं। आप अपना मोबाइल फोन होल्ड पर रखे। मैं इंतजार करने के लिए डेढ़ घंटें फोन होल्ड रखा। इसी दौरान मेरे मोबाइल पर मैसेज आया कि 14645 रुपए, 9595 दो बार खाते से निकल गए। उसके बाद मैंने फोन करने वाले ठग से पूछा कि मेरे बैंक खाते से 14645 व 9595 रुपये क्यों कटें।
फिर उसी ठग का फोन आया कि मैडम गलती से आपके खाते से ये रुपए कट गए है, मैं आपको यह राशि रिटर्न करता हूं, आपके बैंक खाते में वापस रुपए जमा करवाने में दिक्कत आ रही है, इसलिए अपने मोबाइल पर फोन पे डाॅउन लोड करें, उसके जरिए मैं काटी गई राशि वापस आपको भिजवा दूंगा। मैं उसके विश्वास में आ गई कि बड़ी दिल्ली की मैंशो कंपनी है, वापस राशि कर देंगें। मैंने फोन पे डाउनलोड लोड कर लिया, फिर उसका फोन आया कि आप मैं जो मैसेज भेज रहा हूं उसको क्लिक करें, एक साथ आपको काटी गई राशि नहीं मिलेगी इसलिए आप टुकड़ों में पैसे फोन पे के जरिए लौटा दूंगा। फिर फोन को होल्ड रखने के लिए बोला, मैंने फोन को होल्ड रखा, इतने फिर फोन पे के जरिए 5000, 19500, फिर 10 हजार, फिर 19999 रुपए फिर 5 हजार, 5 हजार सहित कुल 88739 रुपए मेरे खाते से निकाल लिए गए। फिर उसने फोन काट दिया बार-बार फोन करने के बाद भी फोन नहीं उठाया।
घटना की सूचना तत्काल उप अधीक्षक शहर श्रीमान सुभाषजी शर्मा साहब को दी। उन्होंने संबंधित थाना में प्रार्थना पत्र देने तथा किसी को आॅटीपी नहीं देने, बैंक कार्य मंें सावधानी देने की सलाह दी।

 


दिनांक 9 अगस्त 2021 को एस.बी.आई. जस्सूसर गेट शाखा से सम्पर्क किया उन्होंने खाते का स्टेटमेंट दिया उससे पता चला की दोबार डेबिट कार्ड के जरिए पेटियम रेंटल, नोएडा, दिल्ली से 14645, उसके बाद 9595 रुपए निकाले गए। फोन पे के माध्यम से अलग अलग बैंकों के खातों में राशि ट्रांसफर कर निकाल ली। शातिर ठग अपना मोबाइल भी चला रहा है तथा वाट््स एप् पर मैंसेज भी देख रहा है। बात करता है, लेकिन पैसे लौटाने का कहने पर फोन काट देता है। उसने दो फोन नं. में से एक नं.8514013092 का पता करने पर पता चला कि यह कस्टर केयर, पश्चिम बंगाल के नाम से तथा दूसरा फोन 8389096305 भी कस्टमर सपोर्ट नाम से पश्चिम बंगाल का बता रहा है।
आपसे नम्र निवेदन है कि कृृपया साइबर सैल की विशेष टीम के माध्यम से शातिर ठग का पता लगवाकर उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करें तथा मेरे को मेरी राशि दिलवाने में मदद करें।
सादर।
संलग्न-बैंक-डिटेल की प्रतिलिपि
भवदीय,


चन्दा पत्नी श्री दिनेश सोनी, पुत्री श्री नरसिंह दास सोनी, राममंदिर के सामने की गली, विश्वकर्मा गेट के बाहर, बीकानेर राज. मोबाइल नं.7014125604, 7976353940 स्थाई पता
रामदेव काॅलोनी, गंगाशहर

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!