Bikaner Live

मनोज कुमार घीया अणुव्रत समिति नोखा के निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए
soni

नोखा / यहां महावीर चौक स्थित तेरापंथ भवन में 20 अगस्त रविवार को देर सांय अणुव्रत महासमिति के निर्देशानुसार नोखा में अणुव्रत समिति के अध्यक्ष श्रीमती जयश्री भूरा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नए अध्यक्ष का चुनाव किया गया | जिसमें मनोज घीया आगामी 2 वर्ष के लिए सर्वसम्मिति से निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए | ” ओम अर्हम ” कहकर दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया | चुनाव अधिकारी कवि इंदरचंद बैद ने बताया कि अध्यक्ष पद हेतु एकमात्र नामांकन मनोज कुमार घीया का प्राप्त हुआ । बैठक में इसकी जानकारी दी गई । उपस्थित पिछली कार्यकारिणी सहित सभी ने घीया को सर्वसम्मति से अध्यक्ष बनाने की सहमति दी। अतः मनोज कुमार घीया पुत्र तोलाराम घीया को निर्विरोध निर्वाचित किया गया | नव निर्वाचित अध्यक्ष को अपनी कार्यकारिणी गठन करने के लिए अधिकृत किया गया । इस दौरान निवृतमान अध्यक्ष श्रीमती जयश्री भूरा , कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्रसिंह राठौड़ , वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंदरचंद मोदी , श्रीमती मधुदेवी डागा , ईश्वरचंद दुग्गड़ , लाभचंद छाजेड़ , मनोज कुमार घीया हंसाराम भूरा , महावीर नाहटा , मनोज सुराणा , अनुदेवी भूरा , नीलम पुगलिया आदि उपस्थित रहे । सभी ने नव निर्वाचित अध्यक्ष को बधाइयां और मंगल शुभकामनाएं दी | चुनाव के पश्चात साधवी राजीमती जी से सभी ने आशीर्वाद लिया । राजीमती ने मंगल पाठ सुनाते हुए कहा कि इस वर्ष अणुव्रत महोत्सव को 75 वर्ष हो गए | उन्होने व्यसन मुक्त रहने स्वयं को अपनाने आदि का पालन करने का संदेश दिया । निवृत वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंद्रचंद मोदी ने प्रेस नोट जारी कर उक्त जानकारी दी ।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

Related Post

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ की संगठन तैयारी बैठक।, बीकानेर शहर का सौभाग्य है हिंदुस्तान की संसद जिनके भरोसे है उन्होंने मां करणी पर भरोसा किया– मदन राठौड़

Read More »
error: Content is protected !!
Join Group
01:26