Bikaner Live

नगर पालिका देशनोक द्वारा जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए दान पेटिका की स्थापना….
soni


बीकानेर, 22 अगस्त।आपके घर में पुराने कपड़े (पुरुष/ महिला/ बच्चों के), जूते – चप्पल व अन्य सामान इकट्ठे हो गए हैं, तो इन कपड़ों को घर में रखकर खराब होने की बजाय किसी पात्र व्यक्ति के उपयोग हेतु दान करके पुण्य अर्जन करने एवं अनुपयोगी सामान को असहाय एवं जरूरतमंद लोगों के लिए सदुपयोग हो सके इसके लिए नगर पालिका द्वारा कार्यालय के सामने दान पेटिका रखवा कर यह शुभ कार्य नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंधड़ा के करकमलों से शुभारंभ किया गया।
पालिका के वार्ड 13 के श्याम सुंदर मूंधड़ा द्वारा प्रदान किये गए सुझाव के आधार पर इस नैक कार्य का शुभारंभ किया गया है।
इस पेटिका का मूल वाक्य जरूरत हो तो ले जाए, अतिरिक्त हो तो दै जाएं रखा गया है।
धर्म कोई भी हो हर धर्म में दान का खास महत्व है। दान के माध्यम से हम धर्म का ठीक-ठाक पालन कर पाते हैं ।आयु रक्षा और स्वास्थ्य के लिए दान को अचूक माना जाता है।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी बृजेश कुमार सोनी, जगदीश प्रसाद शर्मा, वरिष्ठ पार्षद गजानंद स्वामी, सहस्त्र किरण दैपावत, हन्साराम मेघवाल, पूर्व पार्षद छगन मेघवाल, करनाराम मेघवाल, समाजसेवी बद्रीनारायण दर्जी, कनिष्ठ लेखाकार मूलचंद जोशी, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के नमन जांगिड़, योगेश्वर रंगा,गोविंद राम नेहरा, रमाशंकर कल्ला, सोहन उपाध्याय, लोकेश जाजड़ा, गोविंद दान चारण, मांगीलाल, संदीप, प्रकाश नाई आदि उपस्थित रहे।

Author picture

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!