Bikaner Live

मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति
विभिन्न चिकित्सा संस्थानों में 211 नवीन पदों का होगा सृजन
soni
  • बीकानेर के धीरदेसर चोटियान, सोनियासर शिवदानसिंह उप स्वास्थ्य केन्द्र होंगे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में क्रमोन्नत
    जयपुर, 22 अगस्त। राज्य सरकार प्रदेश में चिकित्सा सुविधाओं को मजबूत करने के लिए निरन्तर कदम उठा रही है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इस क्रम में विभिन्न चिकित्सा संस्थानों में नवीन पद सृजित किए जाने की स्वीकृति दी है। साथ ही, बीकानेर जिले के धीरदेसर चोटियान एवं सोनियासर शिवदानसिंह के उप स्वास्थ्य केन्द्रों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में क्रमोन्नत किये जाने की भी मंजूरी दी है।
    मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए 61 नवीन पद
    श्री गहलोत द्वारा दी गई स्वीकृति के अनुसार, नव स्थापित मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी में प्रथम चरण के अंतर्गत 61 नये पद सृजित किये जाएंगे। इनमें कुलपति, रजिस्ट्रार, परीक्षा नियंत्रक, उप रजिस्ट्रार, कनिष्ठ विधि अधिकारी, वित्तीय सलाहकार, सहायक लेखाधिकारी-प्रथम, निजी सचिव, अतिरिक्त निजी सचिव, प्रोग्रामर, कम्प्यूटर सांख्यिकी, इलेक्ट्रिशियन ग्रेड-द्वितीय एवं केयर टेकर के 1-1 पद, सहायक रजिस्ट्रार, सहायक लेखाधिकारी-द्वितीय, जूनियर अकाउंटेंट एवं निजी सहायक के 2-2 पद, सहायक प्रशासनिक अधिकारी एवं स्टेनोग्राफर के 4-4 पद, सहायक प्रोग्रामर के 3 पद, सूचना सहायक के 6 पद, वरिष्ठ सहायक के 8 पद तथा कनिष्ठ सहायक के 15 पद शामिल हैं।
    नेत्र सहायक संवर्ग के 132 नवीन पद स्वीकृत
    मुख्यमंत्री द्वारा 100 बैड्स एवं अधिक के चिकित्सा संस्थानों में नेत्र सहायक संवर्ग के स्टाफिंग पैटर्न में संशोधन करते हुए 132 नवीन पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है। श्री गहलोत द्वारा दी गई स्वीकृति के अनुसार जिला चिकित्सालयों में 49, उप जिला चिकित्सालयों में 65, सैटेलाइट चिकित्सालयों में 3 एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 15 नवीन पद सृजित किये जाएंगे। प्रस्तावित नॉर्म्स के अनुसार अब 150 बैड एवं अधिक के जिला चिकित्सालय में नेत्र सहायक के 2 के स्थान पर 3 पद होंगे, जबकि 100 बैड्स से 150 बैड्स वाले उप जिला चिकित्सालय, 100 बैड्स वाले सैटेलाइट चिकित्सालय एवं 100 बैड्स वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 1 के स्थान पर 2 पद होंगे।
    बीकानेर के दो उप स्वास्थ्य केन्द्र क्रमोन्नत

मुख्यमंत्री ने बीकानेर जिले के धीरदेसर चोटियान एवं सोनियासर शिवदानसिंह के उप स्वास्थ्य केन्द्रों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में क्रमोन्नत करने की मंजूरी देते हुए 18 नवीन पदों के सृजन की मंजूरी भी प्रदान की है। इनमें चिकित्साधिकारी, फार्मासिस्ट, महिला स्वास्थ्य दर्शिका, लैब टेक्नीशियन एवं सफाई कर्मचारी के 2-2 तथा नर्स द्वितीय श्रेणी एवं वार्ड ब्वॉय के 4-4 पद शामिल हैं।

Author picture

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!