Bikaner Live

विधानसभा चुनाव 2023ः
जिला निर्वाचन अधिकारी ने लिया मतगणना स्थल का जायजा
soni


बीकानेर, 25 अगस्त। जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर मतदान दलों की रवानगी तथा मतगणना स्थल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उन्होंने कहा कि मतदान दलों को राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज तथा राजकीय डूंगर महाविद्यालय से रवाना किया जाएगा। वहीं मतगणना राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में होगी। उन्होंने कहा कि इनसे जुड़ी सभी तैयारियां समय रहते कर ली जाएं। उन्होंने जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रो से जुड़े मतदान दलों के प्रशिक्षण एवं रवानगी, स्ट्रॉंग रूम, काउंटिंग हॉल से संबंधित ले-आउट प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। इससे पूर्व भवनों के रख-रखाव, विद्युत आपूर्ति, पेयजल, बैठक सहित सभी व्यवस्थाओं की समयबद्ध व्यवस्था के लिए निर्देशित किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान दलों की रवानगी और पूर्व प्रशिक्षण का विधानसभा वार प्लान तैयार किया जाए। उन्होंने मतदान दलों की रवानगी के मद्देनजर पार्किंग और वाहनों की पार्किंग से जुड़ी तैयारियों का जायजा लिया और बताया कि प्रत्येक विधानसभा के लिए एक स्ट्रांग रूम और दो-दो काउंटिंग हॉल निर्धारित किए जाएंगे।
इस दौरान अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा देवाठिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार, नगर विकास न्यास के सचिव मुकेश बारहठ तथा ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम प्रभारी भवानी प्रकाश सहित कॉलेज स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

Author picture

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group