Bikaner Live

रक्षा बंधन पर्व के मर्म को समझें-बी.के.कमल
ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय का रक्षा बंधन सप्ताह शुरू
soni


बीकानेर 25 अगस्त। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के संभागीय केन्द्र सादुलगंज, बीकानेर की ओर से शुक्रवार को छः दिवसीय रक्षाबन्धन पर्व के कार्यक्रम शुरू हुआ । क्षेत्रीय केन्द्र में मुख्य कार्यक्रम 30 अगस्त को रक्षाबन्धन के दिन होगा। इस दौरान विभिन्न संस्थाओे , प्रतिष्ठानों में सेवारत व शिक्षारत बन्धुओं के मुंह मीठा करवाकर राखी का पवित्र बन्धन बांधा जाएगा तथा शुभ संकल्प करवाया जाएगा।
सादुलगंज स्थित क्षेत्रीय केन्द्र प्रभारी बी. के. कमल ने शुक्रवार को मंगलभावना व दिव्य संदेश के साथ रक्षाबन्धन पर्व के छः दिवसीय कार्यक्रम की शुरूवात की । उन्होंने कहा की क्षाबन्धन पावन पर्व हमें नैतिक, सामाजिक और आघ्यात्मिक मूल्यां व मानवीय मूल्यों की स्थापना का संदेश देता पर्व के मर्म को समझे तथा आत्मीय स्नेह के साथ शुद्ध आचरण, व्यवहार व संकल्प के साथ पर्व को मनाएं।
सप्ताह के प्रथम दिन बी.के मीना,बी.के रंजनी व राजश्री बहन ने अंध विद्यालय व मूक बधिर विद्यालय में बच्चों व विद्यालय स्टॉफ के भाल पर कुमकुम का तिलक कर मुंह मीठा करवाया , कलाई पर ज्योति स्वरूप राखी बांधी तथा आध्यात्मिक संदेश देते हुए शुभ संकल्प करवाया।

Author picture

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
21:52