Bikaner Live

पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर अमन कला केंद्र संगीत संस्था द्वारा-मुकेश नाइट में मुकेश के गूंजे तराने
soni

बीकानेर। अमन कला केंद्र संगीत संस्था द्वारा टाऊन हॉल में शनिवार को हिंदुस्तानी सिनेमा के महान पार्श्व गायक स्वर्गीय मुकेश की 47 वीं पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर मुकेश नाइट कार्यक्रम आयोजित किया गया।
संस्था के अध्यक्ष एम. रफीक. कादरी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ नरेश गोयल होटल राज महल थे, कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त रुप से एन डी रंगा अध्यक्षता सखा संगम व गजेंद्र सिंह राठौड़ डायरेक्टर बीकानेर महिला मंडल स्कूल ने की।
विशिष्ट अतिथि डॉ प्रवीण चतुर्वेदी अधीक्षक राजकीय चिकित्सालय बीकानेर , संगीत प्रेमी वरिष्ठ पत्रकार सैय्यद अख्तर,एमआर मुगल , संजय सांखला, चित्रकार एस कुमार हटीला, रमेश कुमार प्रजापत ,मोहम्मद सदीक चौहान, रहमत अली, डॉ दिनेश शर्मा, यश बंसी माथुर ,डॉ हिमांशु दाधीच, रामदेव अग्रवाल ,नेमी चंद गहलोत, एमआर कुकरेजा , धर्मेंद्र सोनी, सुशील यादव थे।
संस्था के सचिव अनवर अजमेरी ने बताया कि इस कार्यक्रम में बीकानेर के जाने-माने गायक कलाकार एम रफीक कादरी, ख्वाजा हसन कादरी, अहमद हारून कादरी ,कैलाश खरखोदिया ,अनवर अजमेरी, नदीम हुसैन ,महेश खत्री, सिराजुद्दीन खोखर, डॉ तपस्या चतुर्वेदी, गोपीका सोनी ,सुमन पंवार, डॉ दिनेश शर्मा, एम. आर. कुकरेजा, डॉ हिमांशु दाधीच, डॉ प्रवीण चतुर्वेदी, डॉ भूपेंद्र तिवाड़ी सहित अनेक गायक कलाकारों ने स्वर्गीय मुकेश के गाए गीत पेश कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।संचालन कार्यक्रम आयोजक एम. रफीक. कादरी ने किया।
⬇️
(फोटो 02 मुकेश की पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर संगीत प्रेमियों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई।)

Author picture

खबर

Related Post

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ की संगठन तैयारी बैठक।, बीकानेर शहर का सौभाग्य है हिंदुस्तान की संसद जिनके भरोसे है उन्होंने मां करणी पर भरोसा किया– मदन राठौड़

Read More »
error: Content is protected !!
Join Group
04:58