Bikaner Live

‘विद्या संबल योजना’ के तहत गेस्ट फैकल्टी के लिए आवेदन आमंत्रित
soni

‘विद्या संबल योजना’ के तहत गेस्ट फैकल्टी के लिए आवेदन आमंत्रित
बीकानेर, 11 अगस्त। मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के तहत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित ‘विद्या संबल योजना’ के तहत शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए विद्यालय स्तरीय छात्रावासों में कठिन विषयों की कोचिंग के लिए विशेषज्ञ अनुभवी व्यक्तियों को गेस्ट फैकेल्टी लगाया जाएगा। इनकी नियुक्ति पूर्ण रूप से अस्थाई होगी। इस योजना के तहत कक्षा 9 से 12 तक के छात्र लाभान्वित होंगे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल.डी. पवार ने बताया कि संबंधित सेवा नियमों में अंकित योग्यता व पात्रता रखने वाले सेवानिवृत्त कार्मिक तथा निजी अभ्यर्थियों को गेस्ट फैकल्टी के रूप में लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कक्षा 9 व 10 हेतु गेस्ट फैकल्टी के लिए 350 रुपए प्रति घंटा मानदेय अधिकतम 25 हजार रुपए मासिक तथा कक्षा 11 व 12 हेतु 400 रुपए प्रतिमाह घंटा मानदेय अधिकतम 30 हजार रुपए मासिक देय होगा। इसके लिए प्रस्ताव /आवेदन उप निदेशक सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता विभाग के जिला कार्यालय में आमंत्रित किए गए हैं।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

Related Post

error: Content is protected !!