Bikaner Live

बीकाणा वीरा केंद्र द्वारा “तीज समारोह ” आयोजित किया…
soni

बीकानेर सावन आते ही मन खुशियों और उमंगों से भर जाता है। और सावन की तीज का तो विशेष महत्व है इसी को देखते हुए भी बीकाणा वीरा केंद्र की वीरा बहनों के स्नेह मिलन हेतु तीज महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान गेम्स खेले गए। वीरा संतोष नाहटा ने गुदगुदाता हुआ गाना सुनाया लहरिया थीम पर आधारित पार्टी में नीलम दफ्तरी ने तीज क्वीन का खिताब जीता। वीरा बहनों ने घूमर आदि नृत्य के द्वारा जमकर आनंद उठाया।
साथ ही वीरा केंद्र में महिलाओं की प्रतिभाओं को निखारने के लिए छुपी प्रतिभाओं के बाहर लाने के लिए 92.7 एफ एम रेडिओ द्वारा आयोजित बिग सावन क्वीन के ऑडिशन का आयोजन किया गया। इसमें सभी ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया । एवं वीरा अंजू कोचर का फाइनल ऑडिशन के लिए सलेक्शन हुआ।

Author picture

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
23:45