Bikaner Live

प्रत्येक कार्यालय में हों एंटी लार्वा गतिविधियां
जिला कलेक्टर की अगुवाई में कलेक्ट्रेट में चलाया अभियान
soni


बीकानेर, 4 सितंबर। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर की टंकियां में टेमीफ़ोस डालकर एंटी लार्वा गतिविधियों की शुरुआत की।
जिला कलक्टर ने कहा कि डेंगू और मलेरिया सहित विभिन्न मौसमी बीमारियों पर नियंत्रण के लिए जिले के सभी विभागीय कार्यालयों में रखे कूलर, गमले, परिण्डे ,मटके और टंकियों आदि की हर हफ्ते साफ-सफाई सुनिश्चित करें।‌ सभी विभागों के अधिकारी भी अपने-अपने संस्थान परिसर में एंटी लार्वा गतिविधियां संचालित करें। नगर निगम शहर द्वारा आवश्यकता के अनुसार फॉगिंग की जाए। विभाग मलेरिया और डेंगू के मरीजों की पहचान के लिए सघन सर्वे करें और प्रभावित क्षेत्र में एंटी लार्वा गतिविधियां मिशन मोड पर करवाते हुए इसकी प्रभावी मॉनिटरिंग भी करें। सर्वे के दौरान एंटोंमोलॉजिकल सर्वे के साथ-साथ एंटी लार्वल गतिविधियां की जाएं। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पवार, डिप्टी सीएमएचओ (स्वास्थ्य) डॉ. लोकेश गुप्ता, सहायक मलेरिया अधिकारी अशोक व्यास मौजूद रहे। इस दौरान अंतर विभागीय समन्वय बैठक भी आयोजित हुई। जिसमें विभिन्न विभागों को एंटी लारवा गतिविधियों के निर्देश दिए गए। जिला कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक विभाग के कार्यालय अध्यक्ष इसकी मॉनिटरिंग करें।

Author picture

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
20:26