Bikaner Live

* पुस्तकालय में पुस्तकें भेंट*
soni

* पुस्तकालय में पुस्तकें भेंट*
स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पलाना, बीकानेर में कला शिक्षक भूरमल सोनी द्वारा स्कूल पुस्तकालय में पुस्तकें भेंट की गई। आध्यात्मिक, नैतिक कहानियां, साहित्य, श्रीमद्भागवत गीता, रामायण,स्वतन्त्रता सेनानियों की जीवनी, जैन-धर्म, राजस्थानी कविताएं, कहानियां ,सोरठा, बाल साहित्य, बालकों के अधिकार कर्तव्य,यातायात नियमों एवं जनरल नालेज से सम्बन्धित साठ विधार्थियों के उपयोगी पुस्तकें भेंट की।
पलाना सरपंच भागचंद मेघवाल, पूर्व सरपंच रामगोपाल सियाग ने शिक्षक द्वारा छात्र हितार्थ प्रदान की गई पुस्तकों एवं पूर्व में उपलब्ध कराये गये पंखे, वाटर कूलर, अलमारियां, दरिया, मेट्स, स्वेटर्स के लिए तथा स्कूल परिसर बरामदे में आदर्श वाक्य लेखन पेंटिंग करने के लिए सराहना की।
प्रधानाचार्य श्रीमती सुमन चौधरी ने स्कूल में भामाशाहों, ग्रामीणों द्वारा दी गई अन्य विभिन्न वस्तुओं के लिए आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम का संचालनअनिलकुमार शर्मा ने किया।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!