Bikaner Live

विधायक सिद्धि कुमारी को मिला भामाशाह सम्मान
soni


श्री जैन पब्लिक स्कूल में मनाया हिन्दी दिवस
गुरुवार हिन्दी दिवस के अवसर पर बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से विधायक सु श्री सिद्धि कुमारी को श्री जैन पब्लिक स्कूल में जैन पाठशाला सभा द्वारा भामाशाह सम्मान से सम्मानित किया

इस अवसर पर अध्यक्ष विजय कोचर ने बताया कि विधालय के विभिन्न विकास कार्यों के लिए विधायक कोटे से समय समय पर विधायक महोदया द्वारा अनुसंशा की जाती है पहले पाँच लाख फिर पंद्रह लाख के विकास कार्य जैन स्कूल ओर लगभग दस लाख के कार्य जैन स्नातकोत्तर महाविधालय सहित बालिका महाविधालय में करवाये गये हैं जिनके लिए आभार व्यक्त करता हूँ सिद्धि बाईसा ने सदैव शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान दिया हैं सम्मानित होने के बाद विधायक सिद्धि कुमारी ने संबोधित करते हुवे कहा मेरे कोटे से शिक्षा , चिकित्सा , बालिका विधालय , महाविधालय , सहित साफ ,स्वच्छ, और स्वस्थय बीकानेर के उद्देश्य से अनुसंशा करती हूँ पूर्वजों के संस्कार आशीर्वाद से मुझे जो प्रेरणा मिली हैं उसको क़ायम रखने का में अथक प्रयाश करती हूँ जैन स्कूल के प्रबंधन का में आभार व्यक्त करती हूँ कि जिन्होंने मुझे इतना मान और सम्मान दिया
इस अवसर पर विधायक का शाला प्रधान रूपश्री सिपाणी सहित अध्यापिकाओं ने शाल ओढ़ाकर स्वागत किया कार्यक्रम में सचिव माणक कोचर विजय चंद बाँठिया , सुरेन्द्र जैन बद्धानि , कुणाल कोचर, विजय बाफना , प्रीति , सीमा जैन , मोजूद रहें
कार्यक्रम में बालिकाओं ने हिन्दी में कविताओं की प्रस्तुतियाँ दी

Author picture

खबर

http://

Related Post

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ की संगठन तैयारी बैठक।, बीकानेर शहर का सौभाग्य है हिंदुस्तान की संसद जिनके भरोसे है उन्होंने मां करणी पर भरोसा किया– मदन राठौड़

Read More »
error: Content is protected !!
Join Group
01:14