*जप से शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक शक्ति का विकास*
17 सितंबर 2023, रविवार
तेरापंथ भवन,गंगाशहर। पर्युषण महापर्व के पावन अवसर पर आज जप दिवस का आयोजन किया गया। श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा गंगाशहर के द्वारा तेरापंथ भवन में आयोजित धर्म सभा को संबोधित करते हुए मुनि श्री श्रेयांश कुमार जी ने जप की महिमा को अपरंपार बताते हुए कहा कि जप से आधि- व्याधि को दूर किया जा सकता है। तथा इससे दिव्य शक्तियां भी अर्जित की जा सकती है। उन्होंने गीतिका के माध्यम से जप का महत्व बताया। मुनिश्री विमल बिहारी जी ने कहा की समस्या हर युग में आती है, मंत्र के द्वारा समस्या का समाधान किया जा सकता है। जप दिव्य शक्तियों को उजागर करने का अमोघ उपाय है। शासनश्री साध्वीश्री शशिरेखा जी ने अपने मुख्य उद्बोधन में कहा कि जप के द्वारा शारीरिक, मानसिक, आध्यात्मिक शक्ति का विकास होता है। उन्होंने काल गणना के अंतर्गत तीसरे आरे पर विस्तृत चर्चा करते हुए जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान ऋषभ के बारे में बताया। साध्वीश्री ललित कला जी ने “मुणिंद मोरा” ढाल की रचना की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि बताते हुए तेरापंथ के चतुर्थ आचार्य जयाचार्य जी के बारे में बताया। साध्वीश्री कांतप्रभा जी ने कहा कि एक ही शब्द की आवृत्ति जप कहलाती है। मंत्र जाप का उद्देश्य देव आराधना या विघ्न निवारण हो सकता है। इससे आत्मा की आराधना के साथ-साथ मनोबल में वृद्धि होती है। पारिवारिक, आंतरिक समस्याओं का समाधान होता है। मंत्र से आनंद, शक्ति और शांति प्राप्त होती है। मंत्र जप एकांत स्थान पर, शांत वातावरण व गुरु के सान्निध्य में करना चाहिए। जप करते समय मुख पूर्व या उत्तर दिशा में होना चाहिए। उन्होंने नमस्कार महामंत्र की उपयोगिता और इसके द्वारा होने वाले कर्म क्षय के बारे में बताया व साध्वीश्री मृदुला कुमारी जी ने भगवान अरिष्टनेमी के तीर्थंकर भव बंधन तथा पूर्व जन्म की जानकारी दी।
देवेंद्र डागा ने बताया कि तेरापंथ समाज गंगाशहर की प्रथम बार निर्देशिका का प्रकाशन होना जा रहा है। प्रकाशन से पूर्व आंकड़ों की जांच के लिए इसे सभा कार्यालय में रखा गया है। सभी समाज बंधु 25 सितंबर तक प्रतिदिन 11:00 से 1:00 बजे तक वहां या ऑनलाइन इसे जांच सकते हैं। उन्होंने बताया कि पर्युषण महापर्व के पावन अवसर पर तेरापंथ भवन में नमस्कार महामंत्र का अखंड जप चल रहा है तथा शांतिनिकेतन में प्रातः 6:00 बजे से सायं 6:00 बजे तक जप किया जा रहा है। जप में भाग लेने वाले सभी लोगों का हार्दिक साधुवाद। तेरापंथ सभा के मंत्री रतनलाल छलाणी ने बताया कि आगामी 24 सितंबर को श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा के वार्षिक सभा का अधिवेशन प्रातः 10:30 बजे शांति निकेतन में आयोजित होगा, जिसमें सभा द्वारा संपादित कार्यों का मंथन तथा आगामी कार्यों की रुपरेखा बनाई जाएगी।
✍ प्रकाश सामसुखा