Bikaner Live

उत्तर मैट्रिक छात्रवृति के लिए ऑनलाईन आवेदन शुरू
soni


बीकानेर, 19 सितम्बर। शैक्षणिक सत्र 2023-24 में राजस्थान के मूल निवासियों के लिए अनुसूचित जाति, अनु.जनजाति, विशेष समूह योजना (पूर्व में विशेष पिछड़ा वर्ग), अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक पिछड़ा वर्ग, विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु, मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजनाओं में राज्य की राजकीय एवं निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं एवं राज्य के बाहर की राजकीय तथा राष्ट्रीय स्तर की मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं के पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एल.डी. पंवार ने बताया कि उत्तर मैट्रिक छात्रवृति के लिए विद्यार्थियों के द्वारा ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 15 नवम्बर है। शिक्षण संस्थानों द्वारा नवीन पंजीयन या पूर्व में पंजीकृत की मान्यता एवं पाठ्यक्रमवार फीस स्ट्रक्चर अद्यतन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है। आवेदक www.simsnew.Rajasthan.gov.in अथवा एसएसओ पोर्टल पर scholarship sje app अथवा मोबाईल ऐप के माध्यम से आवेदन पत्र भर सकते है।
आवश्यक दस्तावेज
दस्तावेज जनआधार/राज ई वोल्ट/डीजी लॉकर से ऑनलाईन ही लिए जायेंगे। आय का विवरण मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र, गत वर्ष की अंकतालिकाऐं आदि। वांछित दस्तावेज ऑनलाईन उपलब्ध नहीं होने पर मूल दस्तावेज को रंगीन फोटो स्केन कर पोर्टल पर यथा स्थान अपलोड करना होगा। गत अंतिम परीक्षा की अंकतालिका, फीस की मूल रसीद, अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु चिन्हित श्रेणी अनुसार वांछित दस्तावेज अपलोड करने होंगे

Author picture

खबर

Related Post

*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे पर रासीसर से पलाना के बीच यातायात पूर्णतया बंद -यातायात व्यवस्था परिवर्तित मार्ग से अपने गंतव्य को प्रस्थान करें -बीकानेर पुलिस*

Read More »
error: Content is protected !!
Join Group