Bikaner Live

पूर्व आई.पी.एस. एम.एन.धवन को दी बड़ी संख्या में लोगों ने श्रद्धांजलि
soni


बीकानेर, 25 सितम्बर। बीकानेर के पूर्व पुलिस उप महानिरीक्षक आई.पी.एस. महेन्द्रनाथ धवन के स्वर्गवास पर सोमवार को सिविल लाइन स्थित दयानंद पब्लिक स्कूल के अमर रंगमंच परिसर में संकीर्तन, भजन व प्रवचन तथा उनके जीवन आदर्शों के स्मरण के साथ श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। सभा में स्वर्गीय धवन के जीवन पर आधारित डॉ.दीपाली धवन की बनाई गई लघु वीडियों फिल्म का प्रदर्शन किया गया।


पंडित रामेश्वरानंद दाताश्री के सान्निध्य में हुई श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधियों, पुलिस व प्रशासनिक सेवा के वर्तमान व पूर्व अधिकारियों, अनेक चिकित्सकों, विभिन्न सामाजिक, शैक्षणिक एवं स्वयं सेवी संगठनों ने पुष्पांजलि, भावांजलि व श्रद्धांजलि दी। पंडित रामेश्वरानंद पुरोहित दाताश्री ने प्रवचन में कहा कि स्वर्गीय धवन ने उच्च आदर्शों, अनुशासन के साथ प्रभु का नियमित स्मरण करते हुए जीवन को श्रेष्ठता के साथ जीया। स्वर्गीय धवन के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से प्रेरणा लेकर हमें उच्च धर्म संस्कार, अपने कार्य के प्रति निष्ठा व ईमानदारी से देश, समाज, परिवार के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करें। पूर्व वरिष्ठ अभिभाषक आर.के.दास. गुप्ता व रामपुरिया कॉलेज के पूर्व प्राचार्य रविन्द्र नाथ टिक्कू व संजय पुरोहित, स्वर्गीय धवन की दोहिती यू.एस.ए.से डा.कृति व अनिका सोनी, पौत्री विदंची धवन, भव्यायी धवन, सुतीक्ष्ण धवन, डॉ.देवहूति धवन ने स्वर्गीय धवन के संस्मरण सुनाते हुए कर्तव्यनिष्ठ, अनुशासित पुलिस अधिकारी, सर्वश्रेष्ठ पिता,दादा, नाना व श्रेष्ठ परिजन तथा सर्व समाज का हितकारी बताया।


सेकेण्डरी एजूकेशन, बीकानेर के वित्तीय सलाहकार व उनके ज्येष्ठ पुत्र संजय धवन, उनकी पत्नी डॉ.दीपाली धवन कनिष्ठ पुत्र शरद-गुंजन धवन, भाई रमेश धवन स्वर्गीय धवन की पुत्री व बीकानेर के सुपर स्पेशलिटीo सेंटर की अधीक्षक डॉ.सोनाली धवन, उनके पति सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.गुंजन सोनी और अन्य परिजनों से श्रद्धांजलि सभा में आए लोगों ने पूर्व आई.पी.एस. एम.एन.धवन के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति तथा परिजनों को इस दुखद समय में सम्बल प्रदान करने की प्रार्थना की। बीकानेर डिस्ट्रिक केमिस्ट एसोसिएशन, सार्दुल पब्लिक एल्यूमुनि एसोसिएशन, जन शिक्षण संस्थान, बीकानेर प्रौढ़ शिक्षण संस्थान, राजस्थान मेडिकल कॉलेज टीचर एसोसिएशन, बीकानेर पंजाबी महासभा, रामपुरिया कॉलेज के पदाधिकारियों ने शोक संदेश के माध्यम से संवेदना व्यक्त की।


गौर तलब है कि 87 वर्षीय धवन का 22 सितम्बर को निधन हो गया था। वे 1961 बैच के अधिकारी थे। स्वर्गीय धवन ने बीकानेर, श्रीगंगानगर, चूरू, उदयपुर, पाली, जैसलमेर, अजमेर तथा रेल विभाग में पुलिस अधीक्षक के पद पर सेवाएं दी। वे 1993 में बीकानेर संभाग में उप महानिरीक्षक पद पर अपनी सेवाएं प्रदान कर चुके है। सराहनीय पुलिस सेवा पर धवन को 1992 में सर्वोच्च राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जा चुका है।

✍ प्रकाश सामसुखा

Author picture

खबर

Related Post

error: Content is protected !!