Bikaner Live

विप्र फाउंडेशन जॉन 1- बी के महिला प्रकोष्ठ ने मनाया तीज महोत्सव
soni

विप्र फाउंडेशन जॉन 1- बी के महिला प्रकोष्ठ ने मनाया तीज महोत्सव।

विप्र फाउंडेशन जॉन-1-बी महिला प्रकोष्ठ के द्वारा रविवार को रविन्द्र रंगमंच बीकानेर में तीज महोत्सव मनाया गया । “मेघ मल्हार के संग, तीज के रंग” के नाम से आयोजित इस कार्यक्रम में भांति भांति की सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख रूप से तीज महोत्सव का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें अलग अलग प्रतिभागियों द्वारा कैटवॉक, नृत्य, संगीत और टैलेंट शो में प्रतिभागियों ने अपने हुनर को प्रदर्शित कर दर्शकों को रोमांचित किया।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती मंजू शर्मा जी द्वारा की गई और इस अवसर पर मुंबई से पधारे राष्ट्रीय महामंत्री सी. ए. डॉ सुनील जी शर्मा, राष्ट्रीय प्रभारी महिला प्रकोष्ठ चंद्रकांता राजपुरोहित जी, राष्ट्रीय सचिव दीपक जी पारीक, प्रदेश अध्यक्ष भंवर पुरोहित और संगठन मंत्री देवेन्द्र सारस्वत का सम्मान किया गया। इस अवसर पर बीकानेर देहात के द्वारा सुकन्या योजना के तहत 21000 राशि विप्र फाउंडेशन में दिए गए एवं बीकानेर शहर से 11000 की राशि शिक्षा निधि में दिए गए।
तीज कार्यक्रम में सबसे आकर्षक मिसेज तीज का खिताब श्रीमती निकिता पारीक, प्रथम रनर-अप श्रीमती शिवानी पारीक एवं द्वितीय रनर-अप श्रीमती मालविका पारीक रही। कार्यक्रम में पधारें अतिथियों द्वारा विजेताओं को लॉट्स डेयरी के गिफ्ट हैंपर इनाम स्वरूप प्रदान किए और प्रदेश महामंत्री श्रीमती आशा जी पारीक, जिला अध्यक्ष सुनीता पारीक, जिला महामंत्री अनुराधा आचार्य, श्रीमती सरला राजपुरोहित, सीमा पारीक, श्रीमती नीतू आचार्य, श्रीमती मधु शर्मा और लक्ष्मी कश्यप आदि ने आगंतुकों का आभार जताया।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!