Bikaner Live

“अपने भीतर छिपे राम और रावण को पहचाने एवं अपने भीतर के रावण को मारने का संदेश”-शाखा प्रचारक उषा गुप्ता, श्री गुरु अर्जुन दास सत्संग भवन
soni

24 अक्टूबर, श्री गुरु अर्जुन दास सत्संग भवन के संस्थापक एवं श्री रूद्र हनुमान सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गुरु अर्जुन दास जी की प्रेरणा से शाखा बीकानेर में दशहरा बच्चों के साथ मनाया गया। दशहरा हर्ष और उल्लास तथा विजय का पर्व है। भारतीय संस्कृति वीरता की पूजक है, शौर्य की उपासक है। व्यक्ति और समाज के रक्त में वीरता प्रकट हो इसलिए दशहरे का उत्सव रखा गया है। दशहरा का पर्व दस प्रकार के पापों- काम, क्रोध, लोभ, मोह मद, मत्सर, अहंकार, आलस्य, हिंसा और चोरी के परित्याग की सद्प्रेरणा प्रदान करता है।शाखा प्रचारक उषा गुप्ता द्वारा बच्चों में अपने भीतर छिपे राम और रावण को पहचाने एवं अपने भीतर के रावण को मारने का संदेश दिया गया। नन्हे बच्चों द्वारा रामायण के पात्रों का अभिनय किया गया और हर पात्र का क्या महत्व है इसके बारे में बताया गया। बच्चों को कई तरह के शिक्षाप्रद खेल भी खिलाएं गए और कार्यक्रम के अंत में हेल्थ ड्रिंक और नमकीन का वितरण किया गया। कार्यक्रम में उषा गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, राजू सुथार, वैभव, हिमांशी, आयुष्मान, आराध्या, वान्या, डेलीना, डिंपी, शानू व अन्य सदस्य शामिल हुए। शाखा द्वारा समय-समय पर समाज उपयोगी कार्य होते रहते हैं

Author picture

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!