Bikaner Live

यशपाल गहलोत ने भरा अपना नामांकन,शिक्षा मंत्री डा.बी.डी.कल्ला रहे साथ
soni


बीकानेर,बीकानेर पूर्व से कांग्रेस प्रत्याशी एवं शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने शनिवार को अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के मौके पर अच्छी बात यह रही कि कांग्रेस के लगभग सभी गुटों के नेता एक मंच पर दिखे वहीं टिकट वितरण से नाराज होकर कांग्रेस छोड़ने की घोषणा कर चुके गुलाम मुस्तफा भी दिखे। ऐसे में बीकानेर पूर्व में कांग्रेस की बगावत या असंतोष पर कुछ हद तक विराम लगा है। अल्पसंख्यक नेताओं के लिहाज से बात करें तो इसी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके डा.तनवीर मालावत भी मंच पर रहे।

शिक्षा मंत्री, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं बीकानेर पश्चिम से कांग्रेस प्रत्याशी डा.बी.डी.कल्ला गहलोत का नामांकन करवाने पहुंचे। इस मौके पर बीकानेर से लोकसभा चुुनाव लड़ चुके पूर्व आईपीएस मदन गोपाल मेघवाल, गजेन्द्रसिंह सांखला, नितिन वत्सस, राहुल जादूसंगत, माशूक अहमद, बंशीलाल आचार्य, श्रीलाल व्यास, कन्हैयालाल कल्ला आदि मौजूद रहे।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
17:48