Bikaner Live

उदासर के 149 वर्ष प्राचीनभगवान सुपार्श्वनाथ मंदिर में पूजा…..
soni


बीकानेर, 5 नवम्बर। श्री चिंतामणि जैन मंदिर प्रन्यास की ओर से रविवारीय जैन मंदिर पूजा अभियान के तहत रविवार को उदासर के श्री सुपार्श्वनाथ जैन मंदिर में ज्ञान वाटिका के बच्चों की ओर से सामूहिक स्नात्र पूजा की गई। प्रन्यास के अध्यक्ष निर्मल धारीवाल ने बताया कि देव, गुरु व धर्म के प्रति जागरूकता के लिए आयोजित पूजा में बच्चों के अभिभावकों व उदासर के श्रावक-श्राविकाओं ने उत्साह से हिस्सा लिया। ज्ञान वाटिका की आचार्य श्रीमती सुनीता नाहटा, सुश्रावक पवन खजांची व ज्ञान सेठिया के नेतृत्व में पूजा की गई।
धारीवाल ने बताया कि बच्चों व श्रावक-श्राविकाओं नवकारसी का लाभ हेमराज, मुकेश छाजेड़ व परिवहन सुविधा का लाभ अभय डागा परिवार ने लिया। बच्चों का प्रभावना से ओम प्रकाश कोठारी, मालेश जैन, अशोक बोथरा, प्रदीपजी, जुगराज सेठिया ने सम्मान किया।
विक्रम संवत् 1931 में यानि करीब 149 वर्ष पूर्व स्थापित प्राचीन भगवान सुपार्श्वनाथ मंदिर में बच्चों व श्रावक-श्राविकाओं ने जिनालय में स्थापित पार्श्वनाथ भगवान की प्रतिमाओं की भी पूजा की ।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!