Bikaner Live

तुलसी सेवा संस्थान श्रीडूंगरगढ़ ने रोगियों सुविधा के लिए अब की ओर नई पहल। अत्याधुनिक मोडुलर ओ.टी. शुरू
soni

श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर। तोलाराम मारू तुलसी सेवा संस्थान श्रीडूंगरगढ़ में सेवाओं का विस्तार कर चिकित्सा सुविधाओं जैसी अत्याधुनिक मोडुलर ओ.टी. की स्थापना की गई है | यह मोडुलर ओ.टी. बैक्टीरिया फ्री है| इस मोडुलर ओ.टी. की स्थापना से श्रीडूंगरगढ़ के कस्बे व ग्रामीण क्षेत्र तथा अन्य क्षेत्रों से आने वाले रोगियों को ऑपरेशन संबंधी सुविधा सुगमता से मिलने लगेगी| इसके साथ ही संस्थान में हड्डी व जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ. मोहित बंसल की नियमित सेवाएँ उपलब्ध रहेगी, जो कि पूर्व में जयपुर व जोधपुर में अपनी सेवाएँ दे चुके हैं| मोडुलर ओ.टी. की स्थापना के साथ ही पहला ऑपरेशन दो वर्षीय धर्मेंद्र पुत्र किशोर सिंह, गाँव मोमासर का हड्डी का सफल ऑपरेशन डॉ. मोहित बंसल द्वारा किया गया | संस्थान में नियमित रूप से फिजीशियन, सर्जन, महिला रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ, सोनोलोजिस्ट के साथ सी.टी. स्कैन, सोनोग्राफी, कंप्यूटराइज्ड लैब व एक्स-रे की सुविधा उपलब्ध है |संस्थान के अध्यक्ष भीखमचंद पुगलिया मंत्री धर्म चंद धाडेवा व सम्पूर्ण टीम का श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की जनता आसपास के गांवों के लोग तहेदिल से आभार व्यक्त कर रहें हैं। तुलसी सेवा संस्थान के प्रशासक सूर्य प्रकाश गांधी की सेवाएं बहुत ही प्रशंसनीय रहतीं हैं।यहां पर विषय विशेषज्ञ अनुभवी चिकित्सकसो की सुविधा है तथा दवाईयों पर भी विशेष छूट दी जाती है। तुलसी सेवा केन्द्र के अन्तर्गत धर्म किरण आयुर्वेद होम्योपैथी चिकित्सालय भी चलाया जाता है।

Picture of Prakash Samsukha

Prakash Samsukha

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!