बीकानेर। इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना का नाम बदला, नए नाम से अब 70 लाख गरीब परिवारों को रसोई गैस सिलेंडर 450 रु. में मिलेगा
प्रदेश में 70 लाख से ज्यादा गरीब परिवारों को 1 जनवरी 2024 से 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर दिया जाएगा। सीएम भजनलाल शर्मा ने बुधवार को टोंक में इसकी घोषणा की। सीएम विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में शामिल हुए।
योजना का लाभ लेने के लिए संकल्प शिविरों में ही रजिस्ट्रेशन कराना होगा। सब्सिडी खातों में ट्रांसफर की जाएगी। एक साल में 12 सिलेंडर ही मिलेंगे।
सरकार ने इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना का नाम बदलकर अब रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना कर दिया है। विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने इसे अपने घोषणा पत्र में शामिल किया था। पूर्व सीएम अशोक गहलोत की सरकार ने 500 रुपए में सिलेंडर की शुरुआत की थी, जो 1 अप्रैल से लागू हुई थी।
केंद्र सरकार की ओर से उज्ज्वला में 300 रु. सब्सिडी देती है। राज्य सरकार को 156 रुपए सब्सिडी अलग से देनी पड़ेगी। राज्य के वित्तीय कोष पर हर महीने 52 करोड़ का अतिरिक्त भार आएगा।
वर्तमान में तेल-गैस कंपनियां 14.2 किलोग्राम का रसोई गैस सिलेंडर 906 रुपए में उपलब्ध करवा रही है। राज्य में वर्तमान में 66 लाख उज्जवला व 4 लाख बीपीएल कनेक्शनधारी हैं। राज्य में वर्तमान में इन कनेक्शनधारियों की तरफ से 30 लाख सिलेंडर हर महीने रीफिल करवाए जा रहे हैं।