Bikaner Live

भजनलाल सरकार के सामने ब्यूरोक्रेसी में भी संतुलन बनाने की चुनौतियां
soni

इन चुनौतियों में ब्यूरोक्रेसी के अतिरिक्त चार्ज को कम करना तो अहम है ही, बल्कि प्रतिनियुक्ति पर गए आईएएस अधिकारियों की राजस्थान कैडर में वापसी और उपयुक्त जिम्मेदारी देना भी अहम, 313 के कैडर में 255 आईएएस हैं अभी वर्किंग में, 35 आईएएस के पास 50 से ज्यादा विभागों / एजेंसियों या संस्थानों का अतिरिक्त चार्ज, इनमें खुद मुख्य सचिव शामिल हैं, अतिरिक्त चार्ज वाले विभागीय पदों में यूडीएच प्रमुख सचिव, इंदिरा गांधी नहर बोर्ड चेयरमैन शामिल, अतिरिक्त मुख्य सचिव कृषि, स्टेट माइन्स एंड मिनरल्स चेयरमैन भी शामिल, चीफ रेजिडेंट कमिश्नर, स्टेट बस टर्मिनल डेवलपमेंट चेयरमैन का पद भी शामिल, प्रदूषण नियंत्रण मंडल चेयरमैन, एलएसजी प्रमुख सचिव जैसे पद शामिल हैं, 11 आईएएस एपीओ हैं, 2 आईएएस अवकाश पर हैं, 21 आईएएस केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं, राजस्थान कैडर के आईएएस अतहर आमिर जम्मू-कश्मीर सरकार में डेप्यूटेशन पर।

Picture of Prakash Samsukha

Prakash Samsukha

खबर

Related Post

error: Content is protected !!