बीकानेर 9 फरवरी 2024 गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति बीकानेर महानगर शाखा का 36 कौम का एकदिवसीय मातृ शक्ति सम्मेलन संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राम किशोर तिवारी के सानिध्य में जसुसर गेट स्थित पाराशर भवन में अपरान्ह 1:00 बजे से शुरू होगा ।
संस्था के प्रवक्ता गोवर्धन सोनी ने बताया कि हिंदू समाज की सर्वजाती सम्मेलन में मातृशक्ति की प्रमुखता के साथ सम्मेलन की अध्यक्षता पंडित बृजलाल शर्मा और मुख्य अतिथि डॉक्टर महेश शर्मा व मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार लूणकरण छाजेड़ करेंगे ।संस्था के राष्ट्रीय महामंत्री श्याम सुंदर मंत्री (कुचामन सिटी) एवं राष्ट्रीय मंत्री श्रीमती सरिता सरावगी (रायपुर) बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहेंगे।
प्रदेश महामंत्री लीलाधर पटवा (गंगानगर) के अनुसार इस अवसर पर मंचासीन अतिथियों द्वारा लोकतंत्र के पर्व मतदान 2024 के पोस्टर का लोकार्पण भी किया जाएगा। बीकानेर महानगर अध्यक्ष योगेंद्र भाटी ने बताया की मातृ शक्ति सम्मेलन के दौरान हिंदू समाज की सर्वजातियों से 61 समाजसेवी विभूतियों का सम्मान भी किया जाएगा।