बीकानेर, 9 फरवरी। मनरेगा के तहत ग्राम पंचायतों के जीआईएस आधारित प्लान के अनुसार कार्यो को रिज टू बेली अप्रोच के आधार पर तैयार किया जाएगा। इससे संबंधित तीन दिवसीय संभाग स्तरीय प्रशिक्षण 7 से 9 फरवरी तक इंजीनियरिंग काॅलेज में आयोजित किया गया।
मनरेगा के अधिषाशी अभियंता धीरसिंह गोदारा ने बताया कि राज्य स्तरीय दक्ष प्रशिक्षक अधिशाषी अभियंता आई पी अग्रवाल व ऋषि ने विभिन्न तकनीकी पहलुओं के साथ उपयोगी जानकारी दी।
प्रशिक्षण के पहले दिन बीकानेर, दूसरे दिन चूरू एवं तीसरे दिन श्रीगंगानगर व हनुमानगढ जिले के कनिष्ठ तकनीकी सहायकों एवं सहायक अभियंताओं को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में बीकानेर जिला स्तरीय टीम के कनिष्ठ सहायक विनोद कुमार लालवानी, संजय श्रीमाली एवं ओम प्रकाश झाझङिया मौजूद रहे। अधिषाशी अभियंता आई पी अग्रवाल ने ग्राम पंचायत बरसिंहसर एवं स्वरूपदेसर में नरेगा कार्यो निरीक्षण किया।