Bikaner Live

यूआईटी का लेखाकार व कैशियर को उन्ही के ऑफिस में रिश्वत लेते पकड़े…
soni

नगर विकास न्यास में एसीबी ने कार्रवाई करते हुए कैशियर व जूनियर एकाउंटेट को ट्रैप किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महावीर शर्मा की अगुवाई में सीआई आनंद कुमार ने कार्रवाई करते हुए जूनियर एकाउंटेट गणेश कलवानी और कैशियर मनीष खत्री को 70 हजार रूपये की राशि के साथ पकड़ा है।

सीआई आनंद कुमार ने बताया कि यह राशि स्ट्रीट लाइट कंपनी के बकाया भुगतान के एवज में मांगी गई थी। जानकारी मिली है कि उदय बिल्ट प्राईवेट लिमिटेड के सुपरवाइजर अशोक कुमार ने एसीबी को परिवाद दिया था कि उनकी कंपनी का 19 लाख का भुगतान नगर विकास न्यास में बकाया है। जिस भुगतान की एवज में जूनियर एकाउंटेंट गणेश कलवानी और कैशियर मनीष खत्री ने 4.25 प्रतिशत कमीशन के हिसाब से 80 हजार रूपये का कमीशन दिया जाएं।

परिवादी के अनुसार बिल पास करने की एवज में 70 हजार रूपये देना तय हुआ। जिसके े लिये सात फरवरी को मनीष खत्री तथा आठ फरवरी को गणेश कलवानी से सत्यपान की कार्रवाई कर आज एसीबी की टीम ने कार्यालय में ही कार्रवाई कर इन दोनों को नकद राशि के साथ पकड़ा।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

Related Post

error: Content is protected !!