Bikaner Live

मोरखाणा में चिकित्सा शिविर 150 लोगों को परामर्श
5 नेत्र रोगियों का ऑपरेशन आज
soni


बीकानेर, । महावीर इंटरनेशनल बीकानेर की ओर से शनिवार को सुश्रावक रिषभ सुराणा की स्मृति में सेठ चंचल मल गुलाब देवी सुराना चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से मोरखाना के  सुसवाणी माता मंदिर, में निशुल्क नेत्र एवं  बहुउद्देशीय चिकित्सा शिविर  आयोजित किया गया।  शिविर में 150 से ज्यादा मरीजों की जांच कर उन्हें निःशुल्क दवा दी गई तथा 5 नेत्र ऑपरेशन योग्य  मरीजों को बीकानेर लाया गया । इनका ऑपरेशन रविवार को गंगाशहर स्थित आचार्य नानेश रोटरी नेत्र चिकित्सालय बीकानेर के डॉ. आशीष जोशी करेंगे।
शिविर में आचार्य नानेश रोटरी नेत्र चिकित्सालय, बीकानेर के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. आशीष जोशी, श्री राम हॉस्पिटल, बीकानेर के डॉ. बलवान सिंह डॉ. एम सी खत्री, डॉ. प्रीति राजपुरोहित, डॉ. रमेश कड़ेला एवं डॉ प्रवेश कुमार तनेजा ने मोरखाना गांव के आस पास के 12 गांवों से आए शिविर में आए मरीजों की जांच कर आवश्यक परामर्श दिया। शिविर
शिविर में महावीर इंटरनेशनल बीकानेर के अध्यक्ष नरेन्द्र सुराणा, सचिव संतोष कुमार बांठिया, शिविर संयोजक सुरेश गुप्ता के अलावा संस्था के सदस्यों ने बड़ी संख्या में  भागीदारी निभाई तथा विभिन्न व्यवस्थाओं में सहयोग किया। ग्रामीणों के चिकित्सा व अन्य परिवारिक चर्चा कर हर सहयोग का आश्वासन दिया। रोगियों के पंजीकरण और पर्चियों व दवा वितरण में अजय कुमार सामसुखा व श्री राम हॉस्पिटल के हमीर सिंह, रोटरी क्लब के ओम प्रकाश मोदी, बी के गुप्ता, राजेंद्र बालेचा, मुकेश कुलरिया, रोटरी क्लब के पूर्व प्रांतपाल अरुण प्रकाश गुप्ता आदि ने सेवाएं दी। इस अवसर पर डॉ. पी एन अरोड़ा के महावीर इंटरनेशनल की सदस्यता ग्रहण करने पर स्वागत किया।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
18:01