Bikaner Live

स्वाइन फ्लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड परपॉजिटिव व्यक्तियों के आसपास के 50 घरों में किया सर्वे, टेमिफ्लू दवा का किया वितरण
soni

बीकानेर, 18 फरवरी। स्वाइन फ्लू की आंशका के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग द्वारा अलर्ट मोड पर काम किया जा है। पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों के घर के आसपास 50 घरों में स्वास्थ्य विभाग के दलों द्वारा सर्वे, जांच व दवा वितरण का कार्य किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पंवार ने बताया कि जिले भर में 12 व्यक्ति पॉजिटिव आए हैं ।पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों में से मात्र एक व्यक्ति कोविड वार्ड में भर्ती है जो कि स्वस्थ है शेष सभी व्यक्ति स्वस्थ एवं घरों में ही आइसोलेट है। सामान्य सर्दी, जुकाम,खांसी व बुखार जैसे लक्षणों के अलावा कोई गंभीर लक्षण किसी में भी पाया नहीं गया है। फिर भी समस्त ब्लॉक सीएमओ तथा शहरी प्रभारियों को एक्टिव मोड पर जांच करवाने तथा बचाव हेतु प्रचार-प्रसार के निर्देश जारी किए गए हैं। संपर्क में आए समस्त व्यक्तियों को एहतियातन ओसेल्टामिवीर यानी कि टैमी फ्लू दवा भी वितरित की जा रही है। उन्होंने बताया कि रोग प्रसार की स्थिति बहुत सामान्य है। आम जन को घबराने जैसी कोई बात नहीं है। डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता ने बताया कि स्वाइन फ्लू का प्रसार पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति के निकट संपर्क में आने, हाथ मिलाने आदि से संभव है अतः आमजन से अपील की जाती है कि वे “दो गज की दूरी-मास्क है जरूरी” के नियम का सख्ती से पालन करें। विशेष कर गर्भवती महिलाओं को भीड़भाड़ क्षेत्र में जाने से बचना चाहिए और लक्षण प्रतीत होने पर तुरंत चिकित्सकीय सलाह हेतु संपर्क करना चाहिए। स्वाइन फ्लू की जांच सुविधा पीएमआर बिल्डिंग पीबीएम अस्पताल पर निःशुल्क उपलब्ध है।

Picture of Prakash Samsukha

Prakash Samsukha

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!