बीकानेर, 10 मार्च। श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत के प्रयासों से विधानसभा क्षेत्र के लिए विभिन्न मिसिंग लिंक सड़कें स्वीकृत हुई हैं।
विधायक ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों को आवागमन सुविधा उपलब्ध करवाना उनकी प्राथमिकताओं में है। इसके लिए उन्होंने गत दिनों में उपमुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी को अवगत कराया था। इसके ध्यान रखते हुए वर्ष 2024-25 के बजट में विभिन्न स्थानों पर मिसिंग लिंक सड़कें बनाने की स्वीकृति दी गई है निकट भविष्य में इन सड़कें के निर्माण कार्य शुरू हो जाएंगे।
यह सड़कें हुई स्वीकृत
- बिंझासर से राजपुरा किमी.0/0 से 8/50
- डेलवा से लादडिया किमी 0/0 से 4/0
- राणासर से कुनपालसर सड़क किमी 0/0 से 2/500
उन्होंने बताया कि इन कार्यों के पूर्ण होने से आमजन को सुगम यातायात सुविधा मिल पाएगी। इसके लिए ग्रामीणों ने विधायक श्री सारस्वत का आभार जताया है।