बीकानेर के प्रसिद्ध बहुआयामी प्रतिभा के मर्मज्ञ आचार्य राजेंद्र जोशी ने जयपुर स्थित जवाहर कला केंद्र में सांय काल संगीत संध्या स्ट्रिंग फार मेलोडीज कार्यक्रम के तहत एकल सितार वादन प्रस्तुत किया
उनके साथ तबले पर संगत पंडित केशव शर्मा और पंडित नवरत्न जोशी ने की तथा तानपूरे पर कृष्ण कुमार ने सहयोग किया
कार्यक्रम में सर्वप्रथम जवाहर कला केंद्र की ओर से श्री चेतन जी शर्मा द्वारा उपस्थित कलाकारों का सम्मान किया गया एवं अपनी प्रस्तुति में आचार्य राजेंद्र जोशी ने पहले राग यमन में जोड़ आलाप प्रस्तुत किया फिर विलंबित रचना जो की तीन ताल में निबंध थी उसको शास्त्रीय ढंग से प्रस्तुत किया फिर दुत लय की एक गत प्रस्तुत की और अंत में भैरवी में एक धुन प्रस्तुत की विद्युत है क्या आचार्य राजेंद्र जोशी ने देश और विदेश में अपने सितार वादन के द्वारा बीकानेर के संगीत परंपरा को प्रसारित करने में मूल्य योगदान दिया है विगत में राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव में सितार वादन किया और वर्ष 2024 के अंतरराष्ट्रीय कैमल फेस्टिवल में भी अपना सितार वादन प्रस्तुत किया