Bikaner Live

दिव्यांग बच्चों ने अनुभव की फूलों वाली होली : सोहेल भाटी
soni

आज 19/03/2024 को दिव्यांग सेवा संस्थान गंगाशहर बीकानेर में मूक बधिर बालक बालिकाओं के साथ फूलो से होली खेली।
सोहेल भाटी ने बताया की स्कूल की छुट्टी होते ही छात्र छात्राओं को एक नया अनुभव करवाया जिसमे उन्हें फूलों से होली खिलाई गई है, फूलों से होली मथुरा और वृंदावन में मशहूर है और इससे बचों को कोई परेशानी भी नहीं होती साथ ही में बचों ने एक दूसरे को खूब रंग गुलाल भी लगाए। इस मामले में शिक्षक भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने भी होली खेली और एक दूसरे को होली की बधाई दी।
रंगों के साथ सभी बच्चें प्रसन्न नजर आए। बच्चों के साथ स्कूल के अध्यापक भी होली खेले। घर जाने से पहले सभी बच्चों के चेहरे अलग-अलग रंगों से रंगें हुए नजर आए। जेठा राम ने कहा कि इन बच्चों का अपना ही एक संसार है जो हर पल खुश रहते हैं। हर हाल मे खुश रहना इन बच्चों से सीखा जा सकता है। हमें समाज में हाशिये पर रहे व्यक्तियों और दिव्यांग बच्चों को अपनी खुशियों में शामिल करना चाहिए।

इस दौरान बच्चों को मिठाइयां और फल भी वितरित किए गए। इस अवसर पर अपर्णा, अभिषेक, रोहित, आदित्य, नारायण, शालू, खुशी, मानस, ओझस, जतिन, योगेश, केशव, और वृक्षित फाउंडेशन के अन्य सदस्य भी शामिल हुए

साथ ही अपर्णा पेरीवाल ने बताया की यह फूलों से होली अभी और भी जगह खेली जायेगी जिसमे अपना घर वृद्धाश्रम, भीम वृद्धाश्रम, कैंसर हॉस्पिटल और ज्ञान की पाठशाला शामिल होंगे और इस फूलों की होली को अनुभव करेंगे ।।

Picture of Prakash Samsukha

Prakash Samsukha

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!