स्वामी रामसुखदास जी महाराज की प्रेरणा से 28 वर्ष पूर्व स्थापित गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति भ्रूण हत्या रोकथाम के लिए जन जागरण करती आ रही है l इसी क्रम में राष्ट्रीय गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति भारत द्वारा सनातन संस्कृति रथ यात्रा राष्ट्रीय अध्यक्ष रामकिशोर तिवारी की अगुवाई में एक माह के कार्यक्रम के तहत 10 मार्च को बीकानेर से रवाना होकर श्री डूंगरगढ़, रतनगढ़ ,चुरु, चिड़ावा, झुंझुनू ,सालासर, सीकर ,जयपुर , टोंक ,सवाई माधोपुर ,बूंदी, कोटा, तालेड़ा , बारा, झालरापाटन ,केकड़ी, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़ ,परबतसर ,मकराना बोरावड़ ,कुचामन सिटी , डीडवाना आदि जगह पहुंचकर रोड शो, रेलिया, पेपलेट वितरण , रथ पर लगे माइक से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और सनातन संस्कृति का संदेश आम जन को दिया गया। अधिकांश आयोजन विभिन्न क्षेत्रों के महेश्वरी भवन में आयोजित हुए। इस यात्रा में मांहेश्वरी समाज और संस्था के पदाधिकारी व लायंस क्लब सहित विभिन्न संस्थाओं का विशेष योगदान रहा। सभी जगह सनातन संस्कृति रथ यात्रा का माल्यार्पण, पुष्पवर्षा ,दुपट्टा से स्वागत किया गया।
संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामकिशोर तिवारी बीकानेर के नेतृत्व में रवाना हुई इस यात्रा में समिति के राष्ट्रीय महामंत्री श्याम सुंदर मंत्री, प्रदेश मंत्री लीलाधर पटवा, प्रदेश उपाध्यक्ष इंदर चंद मोदी नोखा, घनश्याम लाठी, सत्यनारायण माहेश्वरी, सह मंत्री अनिल वशिष्ठ ,बीकानेर महानगर अध्यक्ष योगेंद्र भाटी, नोखा अध्यक्ष पवन चांडक ,गोवर्धन सोनी ,राष्ट्रीय मंत्री सरिता सरावगी, आनंद व्यास ,मालचंद पारीक, बाबूलाल पटवारी ,भुवनेश यादव, कविता यादव ,सुरेश शर्मा, यात्रा के दौरान नव मनोनीत प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील अग्रवाल किशनगढ़ और वाहन चालक कैलाश पांडिया आदि साथ रहे व आगे से आगे अन्य पदाधिकारी जुड़ते रहे। आयोजित कार्यक्रम के दौरान संस्था द्वारा समिती के पदाधिकारी विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियो, गणमान्य जन,शाला प्रधानों आदि का माल्यार्पण, दुपट्टा व समिति द्वारा जारी मोमेंटो आदि से स्वागत किया गया। समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरचंद मोदी ने यात्रा से लौटकर बताया कि समिति का यह कार्यक्रम 6 अप्रैल तक था लेकिन लोकसभा चुनाव आचार संहिता लागू हो जाने के कारण आगामी कार्यक्रम को स्थगन करना पड़ा।