बीकानेर 19मार्च लघु उद्योग भारती महिला इकाई द्वारा आयोजित *अपना हुनर अपना रोजगार* कार्यशाला का आज पांचवा दिवस सफलता पूर्वक पूरा किया। कार्यशाला में सभी पंजीकृत महिलाओं ने भाग लिया। ऑक्सी लाइफ से घनश्याम जी शर्मा और जयपुर से पधारी विनीता जी शर्मा ने बेसिक मेकअप महिलाओं को सिखाया और कहा कि वह आगे भी निरंतर जारी रख अपनी आय का साधन बना सकती है सरकारी और निजी उपक्रमों में नौकरी पा सकते है उन्होंने बताया कि सरकार और निजी उपक्रम शिक्षा से लेकर नौकरी लगाने तक मदद करते है लघु उद्योग भारती बीकानेर इकाई के उपाध्यक्ष राजेश जी गोयल ने घनश्याम जी का अभिनंदन किया एवम् महिला इकाई अध्यक्ष राखी चौरडिया ने विनीता जी को स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया इकाई सचिव रूबी जी छाजेड़ ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया । आज की कार्यशाला में ईकाई सदस्य रंजना जी चोपड़ा ,ममता जी बोथरा ,पूजा लुणावत, मधु जी बांठिया, मधु जी बोथरा ,मधु जी नाहटा अपना सहयोग दिया।