Bikaner Live

सशक्त महिला की मिसाल-असिस्टेंट प्रोग्रामर ज्योति स्वामी के सिर सजा ताज मिला मिसेज इंडिया टैलेंटेड 2024 का खिताब*
soni

सशक्त महिला की मिसाल: गुरुग्राम में हुई सौंदर्य प्रतियोगिता, देश प्रदेश की 22 महिलाएं हुई शामिल *असिस्टेंट प्रोग्रामर ज्योति स्वामी के सिर सजा /मिला मिसेज इंडिया टैलेंटेड 2024 का खिताब/ताज* शहर के जस्सूसर गेट निवासी पीबीएम अस्पताल के रेडियो

डायग्नोसिस विभाग में कार्यरत असिस्टेंट प्रोग्रामर ज्योति स्वामी ने मिसेज इंडिया टैलेंटेड 2024 का खिताब पाया है।इस सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन गुरुग्राम में हुआ। इस प्रतियोगिता के लिए देशभर की 22 महिलाओं ने भाग लिया, लेकिन 12 चरण की कड़ी प्रतियोगिता के बाद मिसेज इंडिया टैलेंटेड का ताज ज्योति स्वामी को पहनाया गया।ज्योति स्वामी ने बताया कि वह बेटी, बहु और असिस्टेंट प्रोग्रामर के साथ ज्वलंत मुद्दों जैसे जल संरक्षण, हेरिटेज सरंक्षण, ग्लोबल वार्मिंग इत्यादि जनजागरण कार्यों में भी बढ़ चढ़ कर अपनी भूमिका निभाती है। इसके अलावा उन्हें कोविड वैक्सीनेशन में शहर में जागरूकता के लिए तथा अमृत महोत्सव रंगोली प्रतियोगिता में जिले भर में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर प्रधानमंत्री मोदीजी से भी प्रशंसा पत्र मिल चुका है।वह चाहे रंगोली प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता हो ड्राइंग प्रतियोगिता सब में मुख्य भूमिका निभाती है। सरकारी आयोजनों में भी वह संयोजक और समन्वयक के रूप में मुख्य भूमिका निभाती है। इससे पहले उन्हें फॉक्स स्टोरी इंडिया मैगजीन द्वारा वूमेन फेस ऑफ़ द ईयर 2024 खिताब भी मिल चुका है।घर परिवार के साथ अपने ऑफिस की जिम्मेदारियों के निर्वहन के साथ अपने शौक के लिए समय निकालना एक चुनौती से कम नहीं है।वह कहती है सौंदर्य प्रतियोगिता में खिताब जीतने के बाद देश समाज के लिए उनकी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। इसके लिए उनके पति अनुराग स्वामी द्वारा उन्हें निरंतर प्रोत्साहन और सहयोग मिलता रहा। *महिला द्वारा महिला को आगे बढ़ाना ही सही मायने में सशक्तिकरण है।* असिस्टेंट प्रोग्रामर ज्योति स्वामी ने बताया कि यह प्रतियोगिता केवल एक ग्लैमर शो न होकर योग्यता विकास , साहस और आत्मविश्वास वर्धन की एक सीढ़ी है ।जो व्यक्तिव विकास में मुख्य भूमिका अदा करेगा ।इस प्रतियोगिता के लिए पूर्व में ऑडीशन और साक्षातकार हुए। तथा 12 चरणों से होकर गुजरना पड़ा। उनके पिता किशन लाल स्वामी ने बताया कि बेटी बचपन से ही हर क्षेत्र में अग्रणी रही है। अब एक बार फिर बेटी ने परिवार ,समाज , शहर और प्रदेश का नाम रोशन किया है।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

Related Post

error: Content is protected !!