
बीकानेर बड़ौदा में राजस्थान के सारस्वत ब्राह्मण समाज द्वारा होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन रखा गया
इस आयोजन में समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
इस अवसर पर समाज के युवा शक्ति,मात्र शक्ति ,बच्चो सभी ने होली मिलन कार्यक्रम में हिस्सा लिया
समाज के गणमान्य बधुओ द्वारा बच्चो के भविष्य को लेकर समाज में अलख जगाने के विषय पर प्रकाश डाला
प्रबुद्ध जनों ने बच्चो का खेलकूद और शिक्षा के लिए मनोबल बढ़ाया
इस अवसर पर बालाराम तावनिया रीड़ी, ओम प्रकाश सारस्वा शेरेरा,नोपजी सारस्वत खारड़ा ,ज्याकिशन सारस्वत गुंसाईसर,सारस्वत समाज बड़ौदा के पूर्व अध्यक्ष शिव जी बामनवाली ,पूर्व उपाध्यक्ष किशोर ओझा ,नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रवन ओझा देवीदासपुरा ,उपाध्यक्ष विनोद तावनिया किशनासर सहित समाज के काफी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे