1अप्रैल2024 सोमवार को माँ सावित्री धाम, रिसालु खेड़ा, अग्रोहा,हिसार में रात्रि जागरण का भव्य आयोजन हुआ। हरियाणा,राजस्थान समेत विभिन्न राज्यों से समाज के लोगों ने हिस्सा लिया। श्री सावित्री मक्खनलाल जनकल्याण ट्रस्ट की ओर से जागरण एवं प्रसादी का आयोजन हर वर्ष किया जाता है। इस वर्ष के आयोजन में राजलदेसर बीकानेर के हनुमानमल जी कड़ेल,गणेशलाल जी सहदेवड़ा़ मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए। नापासर के सुमन तोषावड रतनगढ़ के पत्रकार श्रवणकुमार सोनी अतिथि रूप में साथ थे ।यहां कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत भी इन्हीं के कर कमल के द्वारा हुई। माँ सावित्री धाम,रिसालू खेड़ा (अग्रोहा) के सभी पदाधिकारीयों ने हनुमान जी कड़ेल,गणेश लाल जी सहदेवड़ा का सम्मान किया। मेड़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के द्वारा आयोजित यह राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम है यहां विभिन्न प्रांतो से समाज के लोग पहुंचते हैं। इस अवसर पर हनुमान जी कड़ेल ने बताया कि समाज के कार्यक्रम में समाज के हर व्यक्ति को हिस्सा लेना चाहिए चाहे वह देश के किसी भी प्रांत में हो। इस तरह के आयोजनों में समाज के लोगों का होना एक की प्रवृत्ति दिखाना है। समय-समय पर तिथियां के अनुसार स्वर्णकार समाज के देव पुरुष व अन्य विशेष आयोजनों में तो हर व्यक्ति को पहुंचना ही चाहिए और आयोजन भी हर क्षेत्र में होने चाहिए। कड़े़ल साहब ने बताया कि हमें जब भी समाज के कार्यक्रम की सूचना मिलती है तो हम पूरी कोशिश करते हैं कि हम वहां कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और पूरी भागीदारी निभाएं तन मन धन के साथ हम पूरा सहयोग करने का प्रयास हमेशा करते रहे हैं और करते रहेंगे। समाज में इस प्रकार के कार्यक्रम होना समाज के लिए उन्नति कर है एक समय था जब कार्यक्रमों की जानकारी सही समय पर नहीं मिलती थी लेकिन आज सोशल मीडिया का जमाना है हर जगह हर व्यक्ति को समाज के कार्यक्रम की जानकारी मिलती है ऐसे माहौल में समाज के कार्यक्रम होना बेहद ही अच्छा है। गणेशलाल जी सहदेवड़ा इस अवसर पर श्री सावित्री मक्खनलाल जनकल्याण ट्रस्ट का आभार प्रकट करते हुए कहा कि काफी लंबे समय से धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन ट्रस्ट के द्वारा आयोजित किया जा रहे हैं जो सराहनीय है।