Bikaner Live

व्यय अनुवीक्षण पर्यवेक्षकों ने बैंक अधिकारियों की ली बैठकसंदिग्ध ट्रांजेक्शन पर नजर रखने के निर्देश
soni


बीकानेर , 5 अप्रैल। लोकसभा आम चुनाव के लिए आयोग चुनाव द्वारा नियुक्त व्यय अनुवीक्षण पर्यवेक्षक अजीत कुमार व अंकुश एस.ने शुक्रवार को लीड बैंक सहित अन्य बैंकों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।
जिला कलेक्ट्रेट में सभागार में आयोजित बैठक में व्यय पर्यवेक्षक अजीत कुमार ने कहा कि लीड बैंक सहित समस्त बैंक अपने यहां होने वाले संदिग्ध ट्रांजैक्शन पर विशेष नजर बनाए रखें। एक लाख से अधिक के समस्त नकद ट्रांजक्शन की रिपोर्ट आयकर विभाग के साथ साझा की जाए। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा निर्धारित खर्च सीमा के संबंध में बारीकी से निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि इसके लिए बारिकी से मॉनिटरिंग की जा रही है। आयोग का उद्देश्य समस्त प्रत्याशियों को लेवल प्लेयिंग फील्ड उपलब्ध करवाना है इस कार्य में कोई कोताही नहीं हो।
व्यय पर्यवेक्षक अंकुश एस. ने कहा कि लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों के बैंक खातों की डिटेल के संबंध में भी नियमित रूप से विवरण प्रस्तुत किए जाएं।सभी प्रत्याशी, उनके रिलेटिव्स, पार्टी के खाते पर विशेष नजर बनाए रखें।
साथ ही लंबे समय से बंद खातों में संदिग्ध लेन देन पाया जाता है तो इसकी सूचना संबंधित एजेंसी को तुरंत प्रभाव से उपलब्ध करवाएं। व्यय पर्यवेक्षकों ने इन बिन्दुओं पर सभी बैंकर्स को अधिक प्रभावी मोनिटरिंग करने के निर्देश दिये।

Picture of Prakash Samsukha

Prakash Samsukha

खबर

Related Post

error: Content is protected !!