Bikaner Live

निजी अस्पतालों व डायग्नोस्टिक सेंटर्स द्वारा दिया गया अधिक से अधिक मतदान का संदेश
soni


बीकानेर, 12 अप्रैल। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिले के निजी अस्पतालों, लैब व डायग्नोस्टिक सेंटर्स द्वारा शुक्रवार को मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित कर शत-प्रतिशत व निष्पक्ष मतदान का संदेश दिया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नम्रता वृष्णि के आह्वान पर निजी चिकित्सा संस्थानों ने ठीक प्रातः 11:15 बजे स्टाफ, मरीजों व उनके परिजनों के साथ संगोष्ठी व शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर ही वोटर हेल्पलाइन तथा सी विजिल एप इंस्टॉल करवाए गए। निष्पक्ष मतदान तथा स्वस्थ लोकतंत्र के लिए आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों पर चर्चा की। स्वास्थ्य विभाग के स्वीप नोडल अधिकारी एवं आरसीएचओ डॉ. राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि विभिन्न अस्पतालों व लैब द्वारा ओपीडी में स्वागत हेतु मतदान रंगोली सजाई गई और संस्थान के मुख्य द्वार व वेटिंग एरिया में पोस्टर भी प्रदर्शित किए गए। ओपीडी प्रिस्क्रिप्शन तथा डायग्नोस्टिक रिपोर्ट पर ’19 अप्रैल को मतदान अवश्य करें’ लिखी मुहर लगाई गई जिससे स्वास्थ्य के साथ स्वस्थ लोकतंत्र की नींव मजबूत हो सके। जिला कार्यक्रम समन्वयक मालकोश आचार्य, महेंद्र सिंह चारण तथा ईशान पुष्करणा द्वारा विभिन्न चिकित्सा संस्थानों के आयोजनों में पहुंचकर भागीदारी की गई। डॉ. शैफाली दाधीच, डॉ पंकज मोहता, डॉ सुनील तंवर, डॉ मंजू कच्छावा सहित विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों व नर्सिंग स्टाफ द्वारा वीडियो रील द्वारा मतदान की अपील जारी की गई। एक दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान में कोठारी हॉस्पिटल, एपेक्स हॉस्पिटल, जीवन रक्षा, श्रीराम, श्री कृष्णा, सुगनी देवी जेशराज अस्पताल, एएसजी आई हॉस्पिटल, मारवाड़, फ्लोरल, सन शाइन हॉस्पिटल, सुराना नर्सिंग होम, शुभम नर्सिंग होम, नोखा की लक्ष्मी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, श्री डूंगरगढ़ की तुलसी मेडिकल सहित जिले भर के निजी अस्पतालों ने भागीदारी की। वहीं कच्छावा डायग्नोस्टिक सेंटर, बोथरा डायग्नोस्टिक, विकास अल्ट्रासाउंड, आयुष, स्वास्थ्यम लैब, गोयल, अभिश्रेय डायनॉस्टिक, पवन सोनोग्राफी लूणकरणसर, डी आर लैब सहित जिले भर की लैब व डायग्नोस्टिक सेंटर ने भी जागरूकता की अलख जगाई।

Picture of Prakash Samsukha

Prakash Samsukha

खबर

Related Post

error: Content is protected !!