Bikaner Live

मतदाता जागरूकता की मुहीम से जुड़ेंगे निजी स्कूलपैपा के पोस्टर का हुआ विमोचन
soni


बीकानेर, 12 अप्रैल। मतदाता जागरूकता अभियान की मुहीम से अब जिले के निजी विद्यालय भी जुड़ गए हैं। आगामी 19 अप्रैल 2024 को होने वाले लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से प्राईवेट एज्यूकेशनल इंस्टीट्यूट्स प्रोसपैरिटी एलायंस (पैपा) द्वारा पोस्टर तैयार किए गए हैं। यह पोस्टर विभिन्न निजी स्कूलों में लगाए जाएंगे। मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से तैयार किए गए इन पोस्टर का विमोचन शुक्रवार को नगर निगम आयुक्त श्री अशोक कुमार असीजा, प्रशिक्षु आईएएस श्री यक्ष चौधरी, जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक हरिशंकर आचार्य, स्वीप प्रकोष्ठ के गोपाल जोशी, पैपा के प्रदेश समन्वयक गिरिराज खैरीवाल एवं लोकेश कुमार मोदी ने किया। खैरीवाल ने बताया कि पैपा से संबद्ध राज्यभर के स्कूलों में यह पोस्टर भिजवाए जा रहे हैं। स्कूलों द्वारा निर्वाचन तिथि तक मतदान जागरूकता से जुड़ी विभिन्न गतिविधियां संचालित की जाएंगी।

Picture of Prakash Samsukha

Prakash Samsukha

खबर

Related Post

error: Content is protected !!