बीकानेर, 12 अप्रैल। संभागीय आयुक्त श्रीमती वंदना सिंघवी तथा पुलिस महानिरीक्षक श्री ओमप्रकाश ने शुक्रवार को पूगल, बदरासर तथा बीकानेर के मुक्ता प्रसाद नगर क्षेत्र में मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।
इस दौरान संभागीय आयुक्त श्रीमती वंदना सिंघवी ने निर्देश दिए कि मतदान के दौरान मतदान केंद्रों में मतदाताओं के लिए की जाने वाली सभी व्यवथाएं समय रहते कर ली जाएं। प्रत्येक मतदान केंद्र पर सुरक्षा, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, छाया, पानी, रैंप, ट्राई साइकिल आदि की उचित व्यवस्था हो। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता को मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से जागरूकता की विभिन्न गतिविधियां चलाई जाए। पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि चुनाव केंद्र के आसपास की वर्जित गतिविधियां किसी स्थिति में संचालित नहीं हों, यह सुनिश्चित किया जाए। पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी आपसी समन्वय रखें। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो तथा उचित कानून व्यवस्था बनी रहे। इस दौरान मतदाता जागरूकता की गतिविधियों, 14 अप्रैल के आओ बूथ चले अभियान और सतरंगी सप्ताह की समीक्षा की गई।