Bikaner Live

होली ईद मिलन की शाम मोहम्मद रफी के नाम में गूंजे तराने
soni

 

बीकानेर। अमन कला केंद्र व उत्तर पश्चिम रेलवे ललित कला एवं सांस्कृतिक संस्था  बीकानेर मंडल के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को रेलवे ऑडिटोरियम डीआरएम ऑफिस के सामने रंगारंग फिल्मी गीतों का कार्यक्रम होली ईद मिलन की शाम मोहम्मद रफी के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया , अमन कला केंद्र अध्यक्ष मोहम्मद रफीक कादरी ने शनिवार को विज्ञप्ति में बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  पूर्व महापौर नगर निगम हाजी मकसूद अहमद थे, कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त रूप से समाज सेवी व व्यवसायी रामरतन धारणिया व सखा संगम के अध्यक्ष एन डी रंगा ने की, कार्यक्रम में खास मेहमान प्रोपर्टी डीलर इकबाल समेजा थे। और
 विशिष्ठ अतिथियों  में सीनियर डीपीओ रेलवे सुरेंद्र बारहठ , डॉ श्याम अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार सैयद अख्तर अली चूड़ीगर,डॉ दिनेश शर्मा ,एम आर मुगल, रोशन अली बागवान ,डॉ मुकेश सिंघल ,मो सदीक चौहान, यशपाल नागपाल, डॉ प्रवीण चतुर्वेदी ,डॉ नवनीत सुथार, नेमीचंद गहलोत, डॉ हिमांशु दाधीच, डॉ राकेश रावत, डॉ भूपेंद्र तिवाड़ी ,डॉ गौरव बैद, संजीव ऐरन, ऐडवोकेट समुंद्र सिंह राठौड़ थे ,संस्था के अनवर अजमेरी ने बताया कि बीकानेर के जाने-माने गायक कलाकार  अहमद हारून कादरी, एम रफीक कादरी ,ख्वाजा हसन कादरी, अनवर अजमेरी ,सिराजुद्दीन खोखर ,राजेश अरोड़ा, ललित मोहन शर्मा ,डॉ तपस्या चतुर्वेदी, दीपमाला, दीपिका प्रजापत ,गोपीका सोनी ,दिनेश खोरवाल, महेश खत्री, डॉ प्रवीण चतुर्वेदी ,डॉक्टर दिनेश शर्मा, डॉ हिमांशु दाधीच, डॉ भूपेंद्र तिवारी, डॉ राकेश रावत एवं समुद्र सिंह राठौड़ सहित अनेक गायक कलाकारों ने मोहम्मद रफी साहब के साथ-साथ अन्य कलाकारों के गीत प्रस्तुत किए। संचालन एम रफीक कादरी ने किया।

Picture of Prakash Samsukha

Prakash Samsukha

खबर

Related Post

error: Content is protected !!