Bikaner Live

संविधान निर्माता की जयंती पर सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील
soni

बीकानेर। पूरे भारत में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहें हैं, इसी क्रम में रविवार को बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर सखा संगम संस्थान के बैनर तले नगर निगम के वार्ड 75 रामपुरिया हवेलियों के आगे एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें उपस्थित सभी ने शपथ लेकर ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को जागरूक रहकर मतदान करवाने की बात पर बल दिया। इस अवसर पर स्थानीय पूर्व पार्षद सुनील बांठिया ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा मतदान होने पर ही सही लोकतंत्र स्थापित हो सकेगा। संस्था अध्यक्ष एनडी रंगा ने कहा कि आगामी 19 अप्रैल को अभियान चलाकर ज्यादा से ज्यादा मतदान करवाया जायेगा। बैंक कर्मचारी नेता सुनील दत्त नागल ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा मतदान होने पर ही स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण संभव है। समाजसेवी मनोज कुमार मोदी ने कहा कि अपने घर परिवार एवं मित्रों में ज्यादा से ज्यादा मतदान करवाने की परंपरा डाले जिससे लोकतंत्र मजबूत होगा। भारतीय जनता मजदूर संघ जिला अध्यक्ष त्रिलोक सिंह चौहान ने कहा कि अपने विवेक से अवश्य मतदान करें जिससे सही व्यक्ति का चयन होगा। इस अवसर पर पत्रकार सैयद अख्तर अली चूड़ीगर ने कहा कि 19 अप्रैल को सर्व प्रथम मतदान करके ही आगे की दिनचर्या में व्यस्त होवे। मानव अधिकार आयोग सुरक्षा परिषद आयोग के बीकानेर संभाग प्रभारी जय सिंह चौहान ने मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की।
सेवानिवृत्त कर्मचारी के.के.सोनी ने बताया कि मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए मिशन के तहत कार्य करें। व्यवसायी अनिल पाहूजा ने जलपान करने से पहले मतदान करने की मतदाताओं से अपील की। इस अवसर पर पूनम मोदी ,दिलीप कुमार मोदी, गोवर्धन जोशी, देवेश भाटी, विजय शंकर गहलोत आदि मौजूद रहे।

Picture of Prakash Samsukha

Prakash Samsukha

खबर

Related Post

error: Content is protected !!